Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ की पिच को लेकर भड़के हार्दिक पांड्या, कहा- ये टी-20 लायक नहीं

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी- 20 मैच में भारत ने जैसे-तैसे जीत तो दर्ज कर ली लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या लखनऊ की पिच से बेहद खफा नजर आए। हार्दिक पांड्या ने यहां तक कहा कि यह पिच टी-20 खेलने लायक है ही नहीं। बता दें कि इस मैच में सिर्फ 100 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को अंतिम ओवर में जीत नसीब हो पाई।

- Advertisement -

 

पांड्या ने मैच के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह पिच शॉकिंग थी। अब तक हमने दो मैच खेले हैं। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं। क्यूरेटर को यह बात समझने की जरूरत है।’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘यहां तक कि यहां 120 रन भी जीतने के लिए काफी थे। ओस की ज्यादा भूमिका नहीं थी, क्योंकि वे गेंद को हमसे ज्यादा स्पिन कराने में सक्षम थे। यह हैरान करने वाली पिच थी।’

 

भारतीय गेंदबाजी कोच ने ये कहा

इस पिच पर भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘जब हमने विकेट देखा तो हमें अहसास हुआ कि यह ड्राई है। जाहिर तौर पर बीच में थोड़ी घास थी लेकिन दोनों सिरों पर घास नहीं थी। हमने जब मैदान को पहले देखा तो ऐसा लग रहा था कि यह टर्न करेगा। यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट होगा, हमें इसका अहसास हुआ। मुझे नहीं लग रहा था कि यह इतना कठिन होगा। आपको क्यूरेटर से पूछना होगा कि वह बेहतर पिच तैयार करने में सक्षम क्यों नहीं था। क्या यह कम समय की वजह से हुआ?’

 

रांची की पिच से भी दिखे खफा

बता दें कि पहला टी -20 मैच रांची में खेला गया था उस पिच को लेकर भी हार्दिक पांड्या नाराज हुए थे। उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हार्दिक ने कहा था कि हमें मुश्किल विकेट से दिक्कत नहीं है लेकिन सच्चाई  यही है कि ये दोनों पिच (रांची और लखनऊ) टी-20 के लायक नहीं हैं।

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें