Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

रोहित शर्मा हुए बोल्ड, हार्दिक पांड्या की लगी लॉटरी !

तो भारतीय टीम से अब रोहित शर्मा की छुट्टी होने जा रही है। अब पांड्या युग की शुरुआत होगी। बीसीसीआई ने अब मन बना लिया है कि अब टीम की कमान नए हाथ में होगी। और इस रेस में हार्दिक पांड्या सबसे आगे हैं। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टी-20 जैसे फॉर्मट में उनका शानदार रिकॉर्ड भी रहा है। पहली बार कप्तानी करते हुए वे अपनी टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल की ट्रॉफी भी जिता चुके हैं। ऐसे में अब यह लगभग तय हो गया है कि टी-20 और वनडे में पांड्या ही टीम की अगुवाई करेंगे।

- Advertisement -

पांड्या के हाथ में टीम की कमान

दरअसल, बीसीसीआई हार्दिक पांड्या का प्रमोशन करने जा रही है। हार्दिक अभी ग्रेड सी में हैं और उन्हें प्रमोशन देकर सीधे ग्रेड ए में लाया जाएगा। यही वजह है कि अब उनके कप्तान बनने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि यह प्रमोशन देने के साथ ही बीसीसीआई नए कप्तान के रूप में भी उनके नाम का ऐलान कर देगा।

 

  • हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों वर्तमान में बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड सी में हैं।
  • लेकिन संभावना है कि दोनों ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट में उतरेंगे।
  • साल 2023 और 2024 सीमित ओवरों की सीरीज के लिए काफी अहम है।
  • 50 ओवरों का विश्व कप 2023 में होना है जबकि टी-20 विश्व कप 2024 में खेला जाएगा।
  • ऐसे में विश्व कप से पहले ही ऐसी संभावना है।
  • बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को टी-20 टीम का नया कप्तान बना देगा।

मुख्य बिंदु

  • हार्दिक इससे पहले भी रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
  • उन्होंने टी20 विश्व कप के कुछ मैचों में भी अहम भूमिका निभाई थी।
  • आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच की सीरीज में हार्दिक पहली बार भारत के कप्तान चुने गए
  •  इस सिलसिले में टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • सबसे बड़ी बात ये है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हार्दिक भारत के उपकप्तान थे।
  • भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।
  • ऐसे में हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है।
  • अब देखना ये होगा कि टी-२० और वनडे में हार्दिक भारतीय टीम को किस ऊंचाई तक ले जाते हैं।
  • धोनी, विराट और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को जिस तरह से संवारा है।
  • हार्दिक पांड्या पर इस लेगेसी को और आगे ले जाने की चुनौती होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें