Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Hardoi Road Construction Scam: हरदोई में सड़क निर्माण घोटाला, सीएम योगी ने की कड़ी कार्रवाई, 16 अभियंता सस्पेंड !

Hardoi Road Construction Scam: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सड़कों के घटिया निर्माण का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाते हुए एक अधीक्षण अभियंता, दो अधिशासी अभियंता समेत 16 अभियंताओं को निलंबित कर दिया है।

- Advertisement -

हाल ही में मुख्यमंत्री ने हरदोई समेत 10 जिलों की सड़कों की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए थे। इस जांच के लिए प्रमुख सचिव अजय चौहान के नेतृत्व में एक टीम हरदोई पहुंची। टीम ने चार नवनिर्मित सड़कों से नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया। रिपोर्ट में सभी नमूने फेल हो गए। जांच में पाया गया कि सड़कों के निर्माण में तारकोल और गिट्टी जैसी सामग्रियों की मात्रा मानकों से कम थी।

जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार और शरद कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया। इसके अलावा निर्माण खंड और प्रांतीय खंड के 8 सहायक अभियंताओं व 8 अवर अभियंताओं को भी निलंबित किया गया है।

सभी निलंबित अभियंताओं के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अन्य 9 जिलों से लिए गए सड़क निर्माण के नमूने भी जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर वहां भी कार्रवाई की संभावना है। बता दे, मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य में लापरवाही या भ्रष्टाचार के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read: Big Change In Power Sector In UP: यूपी में बिजली क्षेत्र में बड़ा बदलाव, पावर कॉरपोरेशन का हुआ विभाजन, बनेंगी 5 नई ऊर्जा कंपनियां !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें