Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

10 साल बाद हरियाणा से बीजेपी बेदखल? जानिए क्या कहते हैं कश्मीर के एग्जिट पोल्स

जम्मू-कश्मीर और उसके बाद हरियाणा के लिए हुए विधानसभा चुनावों ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लोकसभा में मात खा चुकी बीजेपी इन प्रदेशों में भी मात खा सकती है। इन दोनों प्रदेशों के लिए जो एग्जिट पोल सामने आए हैं उसने बीजेपी नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। आखिर क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स चलिए एक-एक करके बताते हैं।

- Advertisement -

पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, हरियाणा के 12 सर्वे में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। पार्टी को 56 सीटें मिलने का अनुमान है। भाजपा बहुमत से काफी दूर 27 सीटों पर सिमट सकती है। वहीं जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां पर पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के 10 पोल में से 5 नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बना रहे हैं, जबकि 5 में वह बहुमत से सिर्फ कुछ ही सीटें दूर है। पार्टी को यहां 40 सीटें मिलने का अनुमान है। भाजपा को सिर्फ 30 सीटें ही मिल रही हैं जबकि  PDP और अन्य को 10-10 सीटें मिल सकती हैं।

 

जम्मू-कश्मीर के लिए लोकपोल ओपिनियन पोल में कांग्रेस और एनसीपी को जबरदस्त बढ़त मिलती दिख रही है। इनके सर्वे में ये गठबंधन 56 सीटें ला सकती है जबकि बीजेपी अधिकतम 26 सीट पर सिमट जाएगी।

 

सत्ता से बाहर होगी बीजेपी?

भास्कर रिपोर्टर्स पोल्स के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 44-54 सीटें और बीजेपी को 15-29 सीटें मिलने का अनुमान है। सी वोटर ने अपने सर्वे में हरियाणा में कांग्रेस को 50-58 सीटें और भाजपा को 20-28 सीटें दी हैं. पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस को 49-60 सीटें और बीजेपी को 20-32 सीटें दी हैं. ध्रुव रिसर्च ने हरियाणा में बीजेपी को 22-32 सीट तो कांग्रेस को 50-64 सीट मिलने का अनुमान जताया है. इसका मतलब है कि हरियाणा में 10 साल सत्ता में रहने के बाद अब बीजेपी सत्ता की दौड़ से बाहर हो सकती है।

 

सभी सर्वे में कांग्रेस आगे 

जम्मू-कश्मीर की बात करें तो जम्मू और कश्मीर में, सी-वोटर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 40-48 सीटें और बीजेपी को 27-32 सीटें दी हैं . भास्कर ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)-कांग्रेस गठबंधन को 35-40 और बीजेपी को 20-25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. एक्सिस माई इंडिया के सर्वेक्षणों ने एनसी-कांग्रेस को 35 से 45 सीटों के बीच, बीजेपी को 24-35 के बीच सीटें दी हैं. पीपल्स पल्स ने अपने सर्वे में कांग्रेस को 46-50 सीट और बीजेपी को 23-27 मिलने का अनुमान जताया है.

 

यह भी पढ़ें: तनु वेड्स मनु 3 की स्क्रिप्ट फाइनल, ट्रिपल रोल में कंगना

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें