Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हरियाणा का सियासी दंगल शुरू, 90 सीटों पर हो रहा मतदान, जानिए कौन बड़े उम्मीदवार मैदान में

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। एक ही चरण में सूबे की सभी 90 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। 22 जिलों की 90 सीटों के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है। प्रदेश के 1031 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।

- Advertisement -

आपको बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की 7 सीटें हिसार जिले में हैं। यह हरियाणा का सबसे अधिक विधानसभा वाला जिला है। सबसे कम विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो वह पंचकूला और चरखी दादरी जिले में है।

चुनाव की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर है लेकिन जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहा है लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक 9.53 फीसदी लोगों ने वोट डाल दिया है। सबसे अधिक पलवल में लोग जागरूक दिखे। यहां 13 फीसदी से ज्यादा मतदान सुबह 9 बजे तक हो गया था।

गुरुग्राम में सबसे कम हो रहा मतदान

गुरुग्राम में इसके ठीक उलट रहा। वहां पर 9 बजे तक महज 6 फीसदी ही मतदान हुआ। प्रदेश में मुख्य मुकाबले की बात करें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। बीजेपी ने सिरसा सीट छोड़कर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सिरसा की सीट को उसने हरियाणा लोक हित पार्टी के गोपाल कांडा को समर्थन में दिया है।

ये बड़े चेहरे हैं मैदान में 

दूसरी ओर कांग्रेस भी भिवानी की सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है। भिवानी में कांग्रेस ने माकपा को समर्थन दिया है। यहां माकपा से ओम प्रकाश मैदान में हैं। जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर है उसमें राज्य के मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल हैं। इसके अलावा गोपाल कांडा, सावित्री जिंदल और विनेश फोगाट पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें