Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Haryana Assembly election results: देश की बेटी विनेश का बना रहेगा दबदबा, जीत गईं चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly election results) में देश की बेटी विनेश फोगाट ने अपना दबदबा दिखा दिया है। विनेश फोगाट ने बता दिया कि दबदबा था, दबदबा है और दबदबा बना रहेगा। पहलवानी अखाड़े से लेकर सियासी पिच तक विनेश ने क्या खूब खेला और क्या शानदार जीत दर्ज की। अखाड़ों में पहलवानों को चित किया तो सियासत में आकर अपने प्रतिद्वंदी नेताओं को हराया। हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश ने जीत दर्ज कर ली है और इसके साथ ही वो विधायक बन गई हैं।

- Advertisement -

 

जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 15 चरण में वोटों की गिनती हुई। इस दौरान शुरू के 6 चरण तक विनेश पीछे चल रही थीं। ऐसे में तमाम लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया था और विनेश चुप रहीं। लेकिन जैसे ही 7वें चरण से मतगणना शुरू हुई हर चरण में विनेश आगे निकलती गईं और अंत में बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी को हराकर जीत दर्ज कर ली।

 

आप सबको मालूम ही है कि ये वही विनेश फोगाट हैं जो ओलंपिक में बाहर हो गई थीं तो कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए थे।  लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि पहलवानों का आंदोलन सिर्फ स्वार्थ के लिए था। लेकिन देश की बेटी ने चुनाव जीतकर जवाब दे दिया है कि उसका दबदबा ना कभी कम था और ना कभी कम होगा। हरियाणा के लोगों ने खासकर जुलाना विधानसभा के लोगों ने विनेश को इतना प्यार दिया है कि वो अभिभूत हैं।

 

जीत के बाद विनेश ने क्या कहा

जीत के बाद विनेश ने कहा कि यह हरियाणा के लोगों की जीत है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के  सभी मतदाताओं का शुक्रिया किया और कहा कि एक बेटी के तौर पर वो हमेशा उनके बीच में बनी रहेंगी। उनके हक के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती रहेंगी और उन्हें जो जिम्मेदारी अब जनता ने सौंपी है, जो विश्वास जताया है उस पर 100 फीसदी खरा उतरने की कोशिश करेंगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें