Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बबीता फोगाट को बीजेपी ने दे दिया धोखा? पार्टी ने क्यों काटा टिकट, समझिए असली गणित

बीजेपी की बयान बहादुर नेता कही जाने वाली बबीता फोगाट को बीजेपी ने ही धोखा दे दिया है। आखिर क्यों ये धोखा बबीत को मिला है? बीजेपी ने बबीता का टिकट क्यों काट दिया? क्या अब बबीता से बीजेपी को कोई फायदा नहीं दिख रहा? ऐसा लग रहा था कि हार के बावजूद बबीत को स्मृति ईरानी या संबित पात्रा की तरह एक मौका जरूर मिलेगा, वो मेहनत भी खूब कर रही थीं। बीजेपी के लिए उन मुद्दों पर भी बैटिंग कर रही थीं जिस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था लेकिन उसके बावजूद उनका टिकट कट गया। क्या पीएम मोदी और अमित शाह बबीत से नाराज हैं? आखिर इस टिकट कटने को कैसे देखा जाए? चलिए इस वीडियो में इसका विश्लेषण करते हैं और समझने की कोशिश करते हैं कि बयान बहादुर बबीता फोगाट कैसे ठगी गईं।

- Advertisement -

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाला नाम रहा पहलवान बबीता फोगाट का जिनका टिकट काटकर बीजेपी ने चरखी-दादरी सीट से सुनील सांगवान को प्रत्याशी बना दिया है। सांगवान तीन दिन पहले ही जेल अधीक्षक के पद से वीआरएस लेकर बीजेपी में आए थे जबकि बबीता फोगाट का बीजेपी के लिए समर्पण किसी से छिपा नहीं है।

महिला पहलवानों के आंदोलन के दौरान बबीता फोगाट ने खुलकर बीजेपी और सरकार का समर्थन किया था.खूब सारे बयान भी दिए थे। उन्होंने तो काम अपनी पार्टी के लिए किया और उन्हें लगा कि पार्टी खुश होगी और उन्हें इसका फायदा मिलेगा। पार्टी दोबारा टिकट देगी। लेकिन पार्टी को तो लग रहा है कि फोगाट को टिकट दिया तो नुकसान हो जाएगा। जिन पहलवानों के खिलाफ बबीता ने बयान देकर अपनी पार्टी को खुश किया अब वही बयान उन पर भारी पड़ गया है। पार्टी को लग रहा है कि महिला पहलवानों के समर्थन के कारण जो माहौल बना है उससे बबीता यहां चुनाव नहीं जीत पाएंगी क्योंकि जनता में उन्हें लेकर नाराजगी है और इसलिए उनका टिकट काट दिया गया।

एक तरफ बबीता फोगाट ने चरखी-दादरी सीट पर अपने सियासी अभियान को तेज कर दिया था, लगातार क्षेत्र में सक्रिय थीं. लग रहा था कि पार्टी उन्हें टिकट जरूर देगी लेकिन अंतिम समय में बीजेपी ने एक तरह से उन्हें धोखा दे दिया और  सांगवान की एंट्री ने उनका सियासी खेल बिगड़ा दिया। पहलवानों के आंदोलन के समय सरकार का समर्थन करने के बावजूद बबीता को करारा झटका लग गया है। आपको क्या लगता है ऐसा क्यों हुआ होगा, कमेंट में बताइए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें