Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Haryana Election Results Live: हरियाणा में बीजेपी की सरकार! कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग ने नकारा

हरियाणा विधानसभा चुनावों का रिजल्ट (Haryana Election Results) लगभग अब दिखने लगा है। अब तक के रुझानों ने यह साफ हो गया है कि अब हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। इसका मतलब साफ है कि बीजेपी ने हरियाणा में भी हैट्रिक लगा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव जीतने के बाद बीजेपी यहां मुख्यमंत्री किसे बनाती है?

- Advertisement -

 

हरियाणा का रिजल्ट चुनावी पंडितों के लिए बेहद ही चौंकाने वाला रहा है। हर सर्वे में यहां बीजेपी की हार बताई जा रही थी। सुबह जब रुझान आने शुरू हुए तो कांंग्रेस बहुमत से सरकार बनाती दिख रही थी। कांग्रेसी खेमा खुश हो गया था और सरकार बनाने की तैयारी तक शुरू हो गई थी। लेकिन 9.30 बजते-बजते सबकुछ पलट गया और बीजेपी ने लीड लेना शुरू किया और अब तक उसकी बढ़त बरकारार है।

 

नमस्कार हमारे लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अभी तक के रुझानों में हरियाणा में बीजेपी पूरी बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि कांग्रेस अभी भी दावा कर रही है कि उसकी सरकार बनेगी। 3 बजे तक के रुझानों को देखें तो बीजेपी 48 से अधिक सीटों पर आगे है। कांग्रेस गठबंधन के पास 36 सीटें दिख रही हैं। ऐसे में लग रहा है कि अब बीजेपी सरका बना लेगी।

 

कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जीत दर्ज कर ली है। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीत दर्ज की है। उधर, चुनाव आयोग ने कांग्रेस को आरोपों को खारिज कर दिया है। दरअसल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि हरियाणा में चुनाव नतीजे अपडेट करने में देरी की जी रही है। अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस को दिए जवाब में इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और कांग्रेस के आरोपों को गलत बताया है।

 

9 बजे से पहले आए रुझानों से उत्साहित कांग्रेसी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। हरियाणा में कांग्रेस के तीनों सर्वेक्षक अजय माकन, अशोक गहलोत और प्रताप सिंह बाजवा चंडीगढ़ के लिए निकल गए हैं। कांग्रेस आलाकमान की नजर यहां बनी हुई है।

 

झिरका से कांग्रेस के मामन खान 13 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। कांग्रेस 49 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा ने 21 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रही हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें