Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हाथरस हादसा: SIT रिपोर्ट के बाद योगी सरकार का कड़ा ऐक्शन, SDM-CO समेत 6 अधिकारी नपे

हाथरस मामले की एसआईटी रिपोर्ट सामने आने के बाद यूपी की योगी सरकार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। यूपी सरकार ने स्थानीय एसडीएम और सीओ सहित कुल 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। एसआईटी ने अपनी 300 पेज की रिपोर्ट में इन अधिकारियों की लापरवाही बताई थी, जिसके बाद यह ऐक्शन लिया गया है।

- Advertisement -

एसआईटी ने अपनी 300 पन्नों की रिपोर्ट में 125 लोगों के बयान दर्ज किए थे। नमें हाथरस के डीएम आशीष कुमार, एसपी निपुण अग्रवाल से लेकर सत्संग की अनुमति देने वाले एसडीएम और सीओ सिकंदराराऊ और दो जुलाई को सत्संग की ड्यूटी में तैनात सिपाहियों के बयान भी शामिल हैं।

इस रिपोर्ट में सत्संग का आयोजन करने वाली कमेटी पर सवाल उठे हैं लेकिन इसमें सूरजपाल उर्फ साकार विश्व हरि बाबा का नाम कहीं नहीं है। सबूतों के आधार पर हादसे के लिए कार्यक्रम आयोजकों को मुख्य रूप से जिम्मेदार माना है। एसआईटी ने माना है कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है।

एसआईटी ने कार्यक्रम आयोजक और तहसील स्तरीय पुलिस-प्रशासन को भी दोषी पाया है. स्थानीय एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज अपने दायित्व का निर्वहन ठीक से नहीं किया। इसके बाद योगी सरकार ने इन सभी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें