Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कमिंस के बाद हेजलवुड लौटे घर, कंगारुओं की बढ़ी मुश्किलें !

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में 0-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद  एक कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरों ने पहले से ही हताश दिख रही कंगारु टीम की दुर्दशा में चार चांद लगा दिए हैं। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस निजी वजहों के चलते ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था।

- Advertisement -

कमिंस की गैर मौजूदगी में स्मिथ संभालेंगे कमान

निजी कारणों के चलते पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने कमिंस के ऑस्ट्रेलिया लौटने की सटीक वजह का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि, कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन अगर कमिंस इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले वापस नहीं आ पाते हैं, तो उनकी गैर हाज़िरी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

खिलाड़ियों की चोट से कंगारु टीम परेशान

भारत में टेस्ट सीरीज जीतने के सपने देख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से मुश्किलों में है। सीरीज से पहले ही तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क चोट के चलते शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए थे। टीम के ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन की चोट ने भी टीम के समीकरण में बाधा डाल दी है। खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला यहीं नहीं थमा। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वॉर्नर मौजूदा सीरीज से बाहर हो गए हैं। जोश हेजलवुड,मैट रेनशॉ और एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे। करीब आधी टीम के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत में 2004 के बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर होने की कगार पर है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज में बने रहना है, तो उन्हें इंदौर में होने वाले तीसरे मैच को हर हाल में जीतना होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें