Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हिमांचल में तेज़ बारिश और तबाही के चलते लड़के-लड़की ने रचायी ऑनलाइन शादी

तेज़ बारिश और भूस्खलन के चलते हिमांचल में सैकड़ों सड़के और पुल जमींदोज। ख़राब हालत को देखते हुए लड़के-लड़की ने रचायी ऑनलाइन शादी।

शिमला: हिमांचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हुए भूस्खलन और बाढ़ से जहां एक ओर करीब 1300 सड़कें बंद हैं तो वहीं 40 बड़े पुल इसकी भेंट चढ़कर जमींदोज हो चुके हैं। भारी बारिश से हुए हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है। कुल्लू के सैंज क्षेत्र में भारी बारिश से हुए तेज़ बहाव में लगभग 40 दूकानें और 30 मकान बह गये। ऐसे ही हालात शिमला समेत कई इलाकों के हैं। इन तमाम दुस्वारियों के बीच एक शिमला से रोचक खबर सामने आयी है। शिमला के कोटगढ़ निवासी आशीष शिंघा का विवाह कुल्लू के भुंटर में रहने वाली शिवानी ठाकुर से तय हुआ था। लेकिन खराब मौसम और सड़कों के चलते बरात ले जाना और विवाह कार्यक्रम को करना असंभव हो गया। ऐसे में परिजनों ने एक युक्ति निकाली।

- Advertisement -

 

 

ख़राब हालात के मद्देनज़र किया ऑनलाइन विवाह करवाने का फैसला

वर तथा कन्या दोनों पक्षों के सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये ऑनलाइन विवाह करवाने का फैसला किया। ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने बताया कि कुल्लू जिला हालिया त्रासदी का केंद्र था जिसके चलते सरकार ने लोगों को घरों में रहने तथा यात्रा न करने की सलाह दी थी, लिहाज़ा परिवार ने ऑनलाइन विवाह करने का फैसला किया और ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

 

 

कुल्लू जिले में फसे करीब 800 सैलानी

पिछले कई दिनों से हो रही तेज़ बारिश ने हिमांचल समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है। हिमांचल में बीते तीन दिनों से हुई भारी बारिश के कारण 31 लोगों की मौत हुई है। लाहौल और स्पीति जिले के चंद्रताल में 250 जबकि सिस्सू में 300 और मंडी जिले के कुछ हिस्सों में करीब 300 पर्यटक फसे हुए हैं। ख़राब मौसम के चलते हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू भी करना संभव नहीं हो पा रहा है। प्रशाशन ने फसे लोगों से हौसला बनाये रखने की अपील की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें