Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP News: भारी बारिश से मची तबाही…घाघरा नदी में समाए 12 मकान, कानपुर शहर में घुसा गंगा का पानी..!!

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड (Himachal Pradesh and Uttarakhand) में हो रही भारी बारिश के बाद यूपी के कई जिलों के हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड से लेकर उत्तर-प्रदेश तक भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश की वजह से गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं। वहीं यूपी के अधिकांश शहरों में बारिश का दौर जारी है। कानपुर में गंगा और बलिया में घाघरा नदी अपने उफान पर हैं। बलिया में घाघरा ने ऐसा रूप लिया है कि, 12 घर नदी में समा चुके हैं। इसके अलावा कानपुर में गंगा के जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बुधवार को यूपी में औसत से 472% से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। औसतन 7.70 MM. बारिश होती है, लेकिन 44.10 MM बारिश पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड की गई।

- Advertisement -

बलिया में घाघरा नदी खतरे के निशान से नीचे

जानकारी के मुताबिक, बलिया में घाघरा नदी खतरे के निशान से नीचे है। फिलहाल गांंवों में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन नदियां कटान कर रही हैं। बुधवार को गोपाल नगर ताड़ी गांव में देखते ही देखते एक मकान नदी में समा गया। मामले में डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि, गोपाल नगर के एक गांव के बाहर घाघरा नदी के किनारे बने 12 कच्चे व पक्के मकान कटान के कारण नदी में समा गए हैं।

यह भी पढ़ें

  • बारिश और नदियों में जलस्तर बढ़ने के बाद कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है।
  • बारिश के बाद भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की घटनाओं से हाहाकार की स्थिति है।
  • हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर आया है।
  • वीडियो में दिख रहा है कि करीब 7 इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें