Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हिजबुल्लाह के नए प्रमुख नईम कासिम के बारे में जानिए, इजराइल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!

हिजबुल्लाह ने अपने नए प्रमुख के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इजराइल की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। नईम कासिम इस समूह के अब मुखिया होंगे। उन्हें नया महासचिव नियुक्त किया गया है। मारे गए हिजबुल्लाह के पूर्व नेता हसन नसरल्लाह की जगह अब नईम लेंगे। इसके साथ ही हिजबुल्लाह ने नसरल्ला की नीतियों को तब तक जारी रखने का संकल्प लिया है, जब तक जीत हासिल नहीं हो जाती। इस बीच पूरी दुनिया यह जानना चाहती है कि आखिर नए चीफ नईम कासिम हैं कौन?

- Advertisement -

 

आपको बता दें कि हिजबुल्लाह चीफ की रेस में नईम से पहले हाशेम सैफिद्दीन का नाम चल रहा था। यह नसरल्लाह का ममेरा भाई था। लेकिन अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही इजरायली हमले में वह मार गिराया गया। उसके बाद ही कासिम का नाम आगे बढ़ाया गया।

 

 

कई साल केमिस्ट्री पढ़ाया

71 साल का कासिम केमिस्ट्री का टीचर रहा है। उसका जन्म 1953 में दक्षिणी लेबनान के शिया बहुल कफार किला गांव में हुआ था। 1970 के दशक में वह लेबनान में शियाओं के अमल आंदोलन का हिस्सा बना था। 1977 में उसने लेबनान यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में पीजी की डिग्री ली। इसके बाद छह साल तक हाई स्कूल में केमिस्ट्री का अध्यापक भी रहा।

 

 

ऐसे जुड़ा संगठन से

हिज्बुल्लाह के आंदोलन के साथ जुड़ाव की बात करें तो 1980 के दशक की शुरुआत में कासिम इससे जुड़ा और  इसके संस्थापक सदस्यों में रहा। उसके काम को देखते हुए 1991 में हिज्बुल्लाह का डिप्टी सेक्रटरी जनरल बनाया गया। वह लेबनानी के बजाय अरबी बोलता है। कासिम के छह बच्चे हैं। अल्लाह पर उसे पूरा भरोसा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें