Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पंजाब: अमृतपाल की धरपकड़ के लिए 4 जिलों में हाई अलर्ट, 13 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

वारिस पंजाब दे प्रमुख खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अभी तक पंजाब पुलिस की पकड़ से बाहर है। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को अमृतपाल ने एक वीडियो मैसेज जारी कर पूरी दुनिया के सिख संगठनों को एकजुट होने की अपील की थी। ऐसे में पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की धरपकड़ को लेकर पंजाब के जालंधर और कपूरथला में हाईअलर्ट कर दिया गया है।

- Advertisement -

 

 

भगोड़े आरोपी अमृतपाल सिंह की धरपकड़ को लेकर पंजाब के जालंधर और कपूरथला में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते कई दिनों से वह पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच उसके वीडियो भी सामने आये हैं, जिसमें वह शर्तों के साथ सरेंडर की बात कर रहा है।

पंजाब पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि, अमृतपाल पंजाब के ही जालंधर या होशियारपुर में कहीं छिपा हुआ बैठा है। जहां उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारिस पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल बीती रात होशियारपुर के गांव मनराइयां कलां से भाग निकला है।

हालांकि, एहतियातन पुलिस यहां आज तलाश में जुटी हुई है। ऐसे में पुलिस ने होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर और कपूरथला को हाई अलर्ट पर रखा है। बता दें कि, इन सभी जिलों के ग्रामीण इलाकों में विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है और वहीं आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है।

मुख्य बिंदु

  • खालिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश पिछले 13 दिनों से जारी है।
  • पंजाब पुलिस इस भगोड़े अतिवादी नेता को गिरफ्तार करने के लिए जालंधर और कपूरथला में हाईअलर्ट जारी कर दिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें