Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रहीं हिना खान ने अबू धाबी में मनाया न्यू ईयर, फैंस बोले- ‘आप फाइटर हैं’!

टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) के लिए यह साल चुनौतियों से भरा रहा। वह ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, लेकिन अपने मजबूत इरादों और हिम्मत से उन्होंने फैंस के लिए प्रेरणा बनने का काम किया। इस कठिन दौर में उनकी मां ने उन्हें हर कदम पर सहारा दिया। हिना न केवल अपनी बीमारी से लड़ रही हैं, बल्कि अपने फैंस से जुड़े रहने का भी हरसंभव प्रयास कर रही हैं।

- Advertisement -

अबू धाबी में मना रही हैं छुट्टियां

इन दिनों हिना खान अबू धाबी में छुट्टियां मना रही हैं और नए साल का स्वागत कर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह पहले से ज्यादा स्वस्थ और खुश नजर आ रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने राहत की सांस ली और उनकी एनर्जी और हिम्मत की खूब सराहना की।

फैशन और नए लुक ने जीता फैंस का दिल

हिना खान ने ब्लू और व्हाइट शॉर्ट ड्रेस के साथ व्हाइट स्नीकर पहने हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। उनके इस नए लुक ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “आप फाइटर हो” और “आपके जल्दी ठीक होने की दुआ करते हैं।”

प्लास्टिक को बताया सबसे बड़ा दुश्मन

हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए प्लास्टिक को इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। उन्होंने लिखा, “प्लास्टिक इंसान द्वारा क्रिएट किया गया सबसे बड़ा दुश्मन है।” इसके साथ ही उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पूल में तैरती शार्क को दिखाया और लिखा, “इंशाअल्लाह, मैं भी जल्द ही इन्हीं की तरह तैरूंगी।”

फैंस का मिला भरपूर सपोर्ट

हिना के फैंस उनके इस जज्बे और हिम्मत को देखकर बेहद खुश हैं। एक फैन ने लिखा, “आप फाइटर हो, हम हमेशा आपके साथ हैं।” दूसरे फैन ने कमेंट किया, “आपकी हिम्मत हम सबके लिए प्रेरणा है।”

Also Read: Pushpa 2 OTT Release Update: ‘पुष्पा 2’ के फैंस को झटका, ओटीटी रिलीज के लिए करना होगा लंबा इंतजार!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें