Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से मची अडानी ग्रुप में सनसनी, शेयर बाजार में हुआ 50 हजार करोड़ का नुकसान !

अमेरिकी रिसर्च फर्म Hindenburg ने 24 जनवरी, 2023 को एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसकी वजह से गौतम अडानी की कंपनी में खलबली मच गई है। रिपोर्ट के सार्वजनिक होते ही अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर जो आसमान की ऊंचाईयों में थे, वो एक झटके में ज़मीन की गहराईयों में धंस गए। बुधवार को अडानी ग्रुप को शेयर बाजार में 50 हजार करोड़ रुपयों से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा है। शुक्रवार को यानी 27 जनवरी को अडानी ग्रुप को बुधवार से भी बड़ा नुकसान देखने को मिला है।

- Advertisement -

 

Hindenburg की रिपोर्ट में किए गए दांवो के बाद लोगों में अडानी ग्रुप के शेयरों को बेचने की होड़ लग गई। शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर भारी गिरावट के साथ 1564 रुपये पर पहुंच गए। 16 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद अब ग्रुप के शेयर पिछले 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर है।

अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के साथ साथ अडानी टोटल गैस के शेयरों में भी 16 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई, तो वहीं अडानी पोर्ट को भी 5 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा।

ऐसा क्या था हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में

साल 2017 में स्थापित रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग दुनियाभर की कंपनियों की वित्तीय गतिविधियों पर नजर रखती है। 24 जनवरी को अपनी रिपोर्ट में फर्म ने अडानी ग्रुप के ऊपर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप की 7 से अधिक कंपनियां अपने सही कीमत से ज्यादा की बताई गई हैं, उनकी 85 फीसदी से ज्यादा की ओवरवैल्यूएशन की गई है।

 

 

रिपोर्ट में यह आरोप भी लगाया गया है कि अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के लोन में झोलझाल की गई है। हालांकि अडानी ग्रुप के CFO जुगेशिंदर सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सिरे से नकार दिया है। उन्होंनें यह भी कहा कि, अडानी ग्रुप रिपोर्ट प्रकाशित करने वाली फर्म हिंडनबर्ग पर कानूनी कार्रवाई करने का विचार कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें