Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या की ऐतिहासिक परिक्रमा शुरू, प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

अयोध्या की ऐतिहासिक परिक्रमा शुरू, प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

14 कोसी परिक्रमा में दिखा रामनगरी में आपसी प्रेम...

- Advertisement -

आस्था की डगर पर लाखों कदम बढ़ चले हैं। दरअसल, रामनगरी में 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मुहूर्त से पहले ही परिक्रमा शुरू कर दी। बता दें कि शाम के 6:32 बजे, यानी शुभ मुहूर्त के प्रारंभ होते ही, कड़ी सुरक्षा और एटीएस की निगरानी में परिक्रमा पथ से परिक्रमा का सिलसिला शुरू हो गया है।

जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा, उमड़े लाखों श्रद्धालु

आपको जानकारी दे दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार हो रही इस परिक्रमा के चलते पूरे परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। सभी श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ “जय श्री राम” के जयकारों के बीच परिक्रमा कर रहे हैं।

Watch video 👇

वहीं, अयोध्या से एक दुखद खबर सामने आई है कि परिक्रमा करने आए चार परिक्रमार्थी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक पर सवार चार परिक्रमार्थियों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ये परिक्रमार्थी अमेठी और बाराबंकी से अयोध्या परिक्रमा करने आए थे। और परिक्रमा पूरी करने के बाद वे वापस अपने घर जा रहे थे, तभी अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर वो हादसे का शिकार हो गए। जिसके बाद घायल परिक्रमार्थियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उसे दर्शननगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें