Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

छिजारसी टोल प्लाजा पर महिला की गुंडागर्दी, टोल कर्मी को थप्पड़ मारे, गला घोंटने की कोशिश

छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां टोल फीस को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने टोल कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है जब गाजियाबाद की ओर से आ रही एक कार (HR40J6483) टोल प्लाजा पर पहुंची। कार में दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थे। फास्टैग में बैलेंस कम होने के कारण टोल कर्मी ने नियमों के अनुसार टोल फीस के साथ जुर्माना भरने को कहा। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ।

बहस बढ़ने पर कार से एक महिला उतरी और सीधा टोल बूथ में घुस गई। महिला ने टोल कर्मचारी के साथ हाथापाई शुरू कर दी, उसके कई थप्पड़ मारे और सिर को टेबल पर पटक दिया। इतना ही नहीं, उसने कर्मचारी का गला घोंटने की भी कोशिश की। इस दौरान कार में मौजूद पुरुषों ने भी टोल कर्मियों से बदसलूकी की।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पिलखुआ थाने के एसएचओ पटनीश यादव ने बताया कि महिला और अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि छिजारसी टोल प्लाजा पर यह पहली घटना नहीं है। जून 2024 में भी एक बुलडोजर चालक ने टोल न देने के कारण दो बूथों में टक्कर मार दी थी। इस तरह की घटनाएं टोल कर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें