Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Housefull 5: 300 करोड़ के बजट में बन रही अब तक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म, 18 सितारों की धमाकेदार एंट्री !

Housefull 5: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ का पांचवां पार्ट ‘हाउसफुल 5’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए रखा गया है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनाता है। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में 18 बड़े सितारे एक साथ नजर आएंगे, जो इसे रियलिटी शो जैसा अहसास कराएगा।

- Advertisement -

18 सितारों से सजी फिल्म

‘हाउसफुल 5’ की स्टार कास्ट को देखकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सौंदर्या शर्मा और निकितिन धीर जैसे सितारे शामिल हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जिसने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी।

सोनम बाजवा की धमाकेदार एंट्री

पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा ‘हाउसफुल 5’ से बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इससे पहले वह ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ और ‘हौसला रख’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। कॉमेडी फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।

तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही फिल्म

‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘दोस्ताना’ और ‘ड्राइव’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। ‘दोस्ताना’ जैसी सफल कॉमेडी फिल्म बनाने के बाद तरुण से इस फिल्म को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं।

रिलीज डेट और शूटिंग अपडेट

फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में जानकारी दी कि ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग अपने अंतिम चरण में है। फिल्म को 6 जून 2025 को रिलीज किया जाएगा। मेकर्स का दावा है कि इस बार कॉमेडी और ग्लैमर का ऐसा तड़का लगेगा, जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें