Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अंतरिक्ष में सैर सपाटा आप भी कर सकते हैं लेकिन इतना लगेगा खर्चा

अंतरिक्ष में सैर सपाटे का ट्रेंड आजकल खूब बढ़ रहा है। रईस लोग तो अंतरिक्ष में जाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन अगर हमें या आपको जाना हो तो आखिर कितना खर्चा आएगा। अक्सर हमारे मन में ये सवाल उठता ही है कि अंतरिक्ष में सैर करने का खर्चा कितना लगता होगा, तो चलिए आज आपको इसकी जानकारी देते हैं और बताते हैं कि कितने पैसे में आप अंतरिक्ष में सैर सपाटे का आनंद उठा सकते हैं। तो चलिए वीडियो शुरू करते हैं।

- Advertisement -

12 सितंबर 2024 वो दिन जिस दिन दो लोगों ने SpaceX के पोलैरिस डॉन (Polaris Dawn) मिशन के जरिए अंतरिक्ष में स्पेसवॉक की. इसमें एक उद्योगपति थे तो एक इंजीनियर। इसका मतलब साफ है कि अब उद्योगपतियों के साथ आने वाले दिनों में आम लोग भी अंतरिक्ष के सैर सपाटे का आनंद उठा सकते हैं। एलन मस्क की कंपनी इस तरफ कदम बढ़ा दी है।

हालांकि अभी इसकी कीमत इतनी अधिक है कि आम आदमी यह खर्चा नहीं उठा पाएगा। जी हां. एक बार आप अगर अंतरिक्ष में जाना चाहेंगे तो आपको अरबों रुपये खर्च करने पड़ेंगे। स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल जिसके जरिए ये दोनों लोग स्पेस में गए उसकी एक सीट की कीमत करीब 55 मिलियन डॉलर है. यानी 461.41 करोड़ रुपए से ज्यादा. अगर इतना पैसा आपके पास है या कोई आपके लिए इतना पैसा लगा सकता है तब तो आप जा सकते हैं वरना अभी तो इसका सपना ना ही देखें। इतने पैसे इसलिए भी लिए जाते हैं क्योंकि पहले तो आपको ट्रेनिंग दी जाती है. आपके शरीर के मुताबिक स्पेस सूट तैयार किया जाता है. भयानक स्तर की शारीरिक क्षमता विकसित कराई जाती है और फिर कहीं जाकर आप अंतरिक्ष में घूम फिर सकते हैें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें