Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

चेन्नई की हार से जागी इन टीमों की उम्मीद, कोहली की बेंगलुरु पहुंच सकती है प्लेऑफ !

आईपीएल 2024 अब आखिरी पड़ाव पर है. लीग स्टेज में अब 11 मैच बचे हुए हैं. वहीं आईपीएल 2024 के 59वें मैच में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हराकर प्वाइंट्स टेबल में खलबली मचा दी है. हालांकि हार के बाद भी सीएसेक नंबर 4 पर मौजूद है लेकिन यहां से टॉप 4 में नंबर 3 और नंबर 4 का समीकरण बदल सकता है. लीग स्टेज में केवल 12 मैच बचे हैं, और अब प्लेऑफ में कौन-कौन सी टीम पहुंच सकती है. इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. वहीँ चिन्नई की हार ने कुछ टीमों की उम्मीद जगा दी है। और उनके प्लेऑफ में पहुंचने के रस्ते को आसान कर दिया है। तो चलिए इस वीडियो में जान लीजिये पूरा खेल क्या है।

- Advertisement -

 

 

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में CSK VS GT का मैच खेला गया। इस मैच में गिल की टीम गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से मात दी। चिंता की बात ये रही कि सीएसके की इस हार ने उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लेकिन उनकी हार से चार टीमों की सोई हुई किस्मत एक बार फिर जाग उठी है। इस सीजन चेन्नई के दो और मुकाबले बचे हैं। इनमें अगर गायकवाड़ की टीम एक भी मैच हारती है तो उन पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा।

 

 

 

चिन्नई हार के बावजूद फिलहाल पॉइंट टेबल पर चौथे नंबर पर बरक़रार है।टीम के खाते में 12 अंक हैं और उनका नेट रनरेट +0.491 है। सीएसके की हार से दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की सोई हुई किस्मत जाग उठी है। चारों टीमें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं।

 

 

ऐसे में अब आरसीबी और गुजरात के पास बाजी मारने का मौका है। गुजरात से मिली हार के बाद सीएसके अगर अपने अगले दोनों मैच जीतती है तो 16 अंक तक पहुंच जाएगी। वहीं, दिल्ली और लखनऊ के पास भी इतने ही अंकों तक पहुंचने का मौका है। लीग स्टेज पर दोनों टीमें एक मैच में आमने-सामने होंगी। ऐसे में तय है कि कोई एक टीम 16 अंकों तक पहुंच पाएगी। आगामी मुकाबलों में अगर चेन्नई, दिल्ली और लखनऊ के साथ कुछ भी बुरा घटता है तो आरसीबी और गुजरात बाजी मार सकती हैं।

 

 

वहीँ आज कोलकाता और मुंबई का मुकाबला है। कोलकाता की बात करें तो वो पॉइंट टेबल में सबसे टॉप पर है। और अगर इस इस मैच में कोलकाता मुंबई को मात देने में कामयाब होती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। दूसरे और तीसरे स्थान पर राजस्थान और हैदराबाद हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें