Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

करीबी का कत्ल…बैंक फ्रॉड, कैसे अपराधी से करौली बाबा बन गया संतोष भदौरिया?

कानपुर में डॉक्टर से मारपीट के बाद एक बार फिर करौली बाबा उर्फ संतोष भदौरिया चर्चा में आ गया है। अपराध की दुनिया से बाबा बनने तक की इसकी कहानी काफी फिल्मी है। पिछले तीन साल ही में ही इस बाबा ने अकूत संपत्ति अर्जित की है। कानपुर के बिधनू में 14 एकड़ में बनवाए आश्रम में यह बाबा ऐशो आराम की जिंदगी गुजार रहा है। इसका भौकाल इतना है कि यह जिस रास्ते से निकलता है, वहां पहले हथियार बंद गार्ड रास्ता खाली कराते हैं, फिर बाबा गुजरता है।

- Advertisement -
करौली बाबा का विवादों से पुराना नाता रहा है। उस पर करीबी की हत्या का आरोप भी है। उसने बैंक फ्रॉड भी किया है। इसके अलावा भी कई मामले दर्ज हैं। बाबा जेल भी जा चुका है। इस बाबा का असली नाम करौली बाबा नहीं बल्कि संतोष भदौरिया है जो कि पहले किसान यूनियन में था।
इसी दौरान शहर के एक आईपीएस अधिकारी से इसकी मुलाकात हुई। संपर्क में आने के बाद बाबा विवादित जमीनों को कब्जाने और बेचने के काम में जुट गया। कुछ साल बाद उक्त आईपीएस विभाग के बड़े अधिकारी हो गए थे। इसी क्रम में उसने करौली गांव निवासी एक भदौरिया परिवार की जमीन सस्ते में खरीद ली।

इसके बाद वहां आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा का अस्पताल बनाया। फिर शहर में प्रचार प्रसार के लिए सिविल लाइन में क्लीनिक खोल लिया। सफलता न मिलने पर वर्ष 2017 में करौली में पूर्वज मुक्ति केंद्र खोल दिया गया।

वर्ष 1992 से उसके खिलाफ एक के बाद एक हत्या, हत्या का प्रयास, गाली गलौज, मारपीट, धमकी, एनएसए, धोखाधड़ी, बैंक फ्रॉड तक के मामले दर्ज हुए। साल 1992 में फजलगंज थाना इलाके में शास्त्रीनगर के रहने वाले अयोध्या प्रसाद की गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में इसके खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था। और उसे जेल भी भेजा गया।
मार्च महीने में 1993 में संतोष को जमानत मिल गई थी। समय के साथ धीरे-धीरे सभी मामले दबते गए। इसके बाद संतोष भदौरिया ने करौली बाबा का चोला ओढ़ लिया। लवकुश आश्रम के नाम से तंत्र मंत्र का व्यापार शुरू कर दिया। और उसके बाद से उसने खुद को करौली बाबा के नाम से प्रचारित कर दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें