Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एक रात में खत्म हुई थी 300 करोड़ की कंपनी, फिर इन तीन दोस्तों ने जो किया जानकर करेंगे सलाम

दुनिया की सबसे महंगी लोकेशन पर ऑफिस..300 करोड़ की कंपनी और एक रात में ही सबकुछ खत्म। सोचिए आपके साथ ऐसा हो तो आप क्या करेंगे? शायद हार जाए, टूट जाएं लेकिन इस भारतीय युवा ने जो कदम उठाया, उसके बारे में जानकार आप उसे सलाम करेंगे। चलिए, ये प्रेरणादायी कहानी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

 

कहानी शुरू होती है दो युवाओं के संघर्ष से। ये हैं नवीन और प्रवीण। दोनों हरियाणा के भिवानी के पास नूनसर के रहने वाले हैं। विनय के परिवार वाले उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। विनय इंजीनियरिंग करना चाहते थे। जिन्हें कोटा भेजा उनके परिवारवालों ने।

 

विनय चेन्नई के SRM इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग करते हैं। यहां उनकी मुलाकात मध्य प्रदेश के उज्जैन के पास बड़नगर के रहने वाले शशांक वैष्णव से होती है। कुछ समय बाद विनय के भाई प्रवीण भी चेन्नई इसी कॉलेज में इंंजीनियरिंग करने जाते हैं. अब यहां से तीनों दोस्त मिलकर एक नया सफर शुरू करते हैं।

 

डिटिजटल की दुनिया में कदम रखते हैं। Follow me 24*7.com के नाम से वेबसाइट बनाते हैं जो कि कॉलेज की होती है। इस साइट से तीनों को जबरदस्त पहचान मिलती है।

 

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही दिल्ली में लोकपाल बिल को लेकर अन्ना हजारे का आंदोलन शुरू हुआ और उससे प्रभावित होकर तीनों दोस्तों ने ‘बदलेगा भारत’ के नाम से एनजीओ बनाया। ये एनजीओ आंदोलन के लिए फंड रेज करने लगा। यहां से लोगों ने इन्हें समर्थन देना शुरू किया।

 

अन्ना हजारे के इस आंदोलन के बाद इन लोगों ने फेसबुक पर एक पेज बनाया, जिसका नाम था Amazing Things In The World। जब इन लोगों ने देखा कि लोग इस तरह के पेज को पसंद कर रहे हैं और ऐसे वीडियो उन्हें पसंद आ रहे हैं तो उन लोगों ने मिलकर विटीफीड नाम से वेबसाइट बना डाली।

 

यही वह समय था जब उनकी जिंदगी बदलने वाली थी। यह पेज जबरदस्त चलने लगा। साल 2013-2014 में इंदौर में कंपनी ने पहला ऑफिस खोल दिया। दो साल में ही इस वेबसाइट का मंथली ट्रैफिक 12 करोड़ तक पहुंच गया था और कंपनी का रेवेन्यू करोड़ों में पहुंच चुका था।

 

तीनों समझ गए थे कि अब उन्हें करना क्या है। इनका कंटेंट ऐसा था कि इनके पेज पर अमेरिकी ट्रैफिक ज्यादा आ रहा था और अमेरिका के लोगों को इनका कंटेंट खूब पसंद आने लगा। प्रॉफिट 40 करोड़ के पार पहुंच गया और फिर तो 2016 में ही यह दुनिया का दूसरा सबसे अधिक देखे जाने वाले कंटेंट का प्लेटफॉर्म बन गया।

 

2018 में अमेरिका में खोल दी कंपनी

कंपनी के पास इतना पैसा आ गया कि इन्होंने अमेरिका के सबसे महंगी लोकेशन टाइम्स स्क्वायर में अपनी कंपनी खोल दी। 2017 में यह कंपनी यहां खुली और 2018 में ही कंपनी 300 करोड़ की हो गई। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप जब राष्ट्रपति बने उस चुनाव के दौरान यह दावा किया गया कि कुछ नॉन-अमेरिकन कंपनी अमेरिकन वोटर्स को प्रभावित कर रही है। इसी के चलते फेसबुक ने 2018 में ऐसी कंपनियों को बंद करना शुरू किया और विटीफीड भी इसकी चपेट में आई और एक झटके में सबकुछ खत्म हो गया।

 

…और फिर सभी रास्ते पर आ गए

विटीफीड में उस समय 125 कर्मचारी थे। सालाना 2 करोड़ रुपए सैलरी इन पर खर्च होती थी। नवंबर 2018 में कंपनी का रेवेन्यू खत्म हो गया लेकिन इन दोस्तों ने किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला। सैलरी देते रहे। इस बीच इन्हें डिप्रेशन भी हुआ और इन्हें लगा कि अब सब खत्म हो जाएगा। पर, 24 फरवरी 2019 को इन्होंने अंतिम बार कंपनी को बचाने का फैसला किया और अपने लोगों से बात की और कहा कि हमें 6 महीने का वक्त दे दीजिए।

 

कर्मचारियों से 6 महीने मांगे, सभी तैयार हो गए

इन लोगों ने कहा कि हमने कर्मचारियों से कहा कि हम किसी भी तरह से आपका 25 फीसदी सैलरी देते रहेंगे बाकी सैलरी को डबल करके हम कंपनी में आपको हिस्सेदारी दे देंगे। कंपनी के सभी लोगों ने कहा, सर हमे एक पैसा नहीं चाहिए लेकिन आप इसे बंद मत कीजिए। हम आपके साथ हैं। और यहीं से शुरुआत हुई स्टेज की।

और फिर 6 महीने में ही फिर से 300 करोड़ की कंपनी कर ली तैयार

नेटफ्लिक्स और अमेजन की तरह ही अब स्टेज है जो कि अपने वेबसीरीज और फिल्में दर्शकों के सामने रखता है। यह प्लेटफॉर्म रीजनल लैंग्वेजेज को बढ़ावा दे रहा है। अभी ये हरियाणवी और राजस्थानी पर अधिक काम कर रहे हैं। लेकिन आने वाले समय में ये सभी लैंग्वेज को टारगेट करेंगे। हाईपर लोकल इनका फोकस है और ये वीडियो प्लेटफॉर्म के जरिए हर गांव तक पहुंचना चाहते हैं। छोटे छोटे वीडियो कंटेंट बनाकर ये अब उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

70 करोड़ का फंड अभी जुटाया है

पिछले दिनों इन तीनों साथियों ने अपने स्टार्टअप के लिए करीब 70 करोड़ रुपए की फंडिंग फिर जुटा ली है। हाल ही में तीनों सोनी टीवी के रियलिटी शो शार्क टैंक में पहुंचे तब उनकी कहानी दुनिया के सामने आई और अब दुनियाभर के लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें