Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी सरकार ने फिर 29 आईएएस अधिकरियों को ताश के पत्तों की तरह फेटा, देखिए पूरी लिस्ट

लखनऊ

- Advertisement -

यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले सिलसिला जारी है। इस बीच यूपी के नियुक्ति और क्रमिक विभाग ने एक और लिस्ट जारी की जिसमें 13 जिलाधिकारियों सहित 29 आईएएस अधिकरियों का तबादला हुआ है। इसमें जौनपुर , मैनपुरी और प्रयागराज के भी जिलाधिकारी (डीएम) का ट्रांसफर हुआ है। वहीं, लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार का भी तबादला हुआ है।

शुक्रवार देर रात योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 29 आईएएस अधिकारियों की तबादले की लिस्ट जारी की। नीचे पूरी लिस्ट दी गई है, जिसमें यह बताया गया है कि किसे कहां नई तैनाती मिली है और कौन अभी किस जगह पर था।

इन जिलों में बदले गए जिला अधिकारी –

1. आजमगढ़ के डीएम रहे विशाल भारद्वाज को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है.
2. कुशीनगर के डीएम रहे उमेश मिश्रा को मुज्जफ्फरनगर का डीएम बनाया गया है.
3. प्रयागराज के डीएम रहे नवनीत सिंह चहल को आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है.
4. जौनपुर के डीएम रहे रविंद्र कुमार मंदर को प्रयागराज का डीएम बनाया गया है. ये योगी के विश्वसनीय ऑफिसर भी हैं|
5. आईएएस अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को जौनपुर का डीएम बनाया गया है. जौनपुर में तैनाती के पहले वे चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग में बतौर विशेष सचिव कार्यरत थे।
6. शामली के डीएम रविंद्र सिंह को फ़तेहपुर का डीएम बनाया गया है। इससे पहले फ़तेहपुर की डीएम सी. इंदुमती थीं।
7. आईएएस अरविन्द कुमार चौहान को शामली का डीएम बनाया गया है। इससे पहले ये बरेली के पूर्व डीएम रह चुके है।
8. अंजनी कुमार सिंह को मैनपुरी का डीएम बनाया गया है। इससे पूर्व ये बिहार में पोस्टेड थे।
9. आईएएस निधि गुप्ता वत्स को अमरोहा का डीएम बनाया गया है। इससे पहले ये बरेली की नगर आयुक्त थी।
10. आईएएस राहुल पांडेय को हाथरस का डीएम का कार्यभार सौंपा गया है। इससे पहले ये हमीरपुर के पूर्व डीएम थे |
11. आईएएस घनश्याम मीणा को हमीरपुर का डीएम बनाया गया है।
12. आईएएस अरविंद मलप्पा बंगारी को आगरा का नया डीएम बनाया गया है।

किन- किन अधिकरियों को मिला विभाग –

1. आईएएस हिमांशु गुप्ता को , मुख्य विकास अधिकारी , बलरामपुर बनाया गया है |
2. आईएएस जागृति अवस्थी को , मुख्य विकास अधिकारी , सोनभद्र बनाया गया है |
3. आईएएस कृष्ण कुमार सिंह को , मुख्य विकास अधिकारी , अयोध्या बनाया गया है |
4. आईएएस सौरभ गंगवार को, नगर आयुक्त , मेरठ बनाया गया है |
5. आईएएस संजीव कुमार मौर्या को , नगर आयुक्त , बरेली बनाया गया है |
6. आईएएस ऋषि राज को , नगर आयुक्त , फ़िरोज़ाबाद बनाया गया है |
7. डॉ. मन्नान अख़्तर को , विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं प्रबंध निर्देशक की जिम्मेदारी सौंपी गयी |
8. फ़तेहपुर की पूर्व डीएम सी. इंदुमती को, चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग की विशेष सचिव बनायीं गयी हैं |
9. शाहजहांपुर के डीएम रहे उमेश प्रताप सिंह को भूतत्व एवं खनिजकर्म विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है |
10. अमरोहा डीएम रहे राजेश कुमार त्यागी को विशेष सचिव पंचायती राज की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है |
11. हाथरस के डीएम रह चुके ,आशीष कुमार को, विशेष सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग एवं अपर महानिरीक्षक निबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है |
12. मेरठ के नगर आयुक्त रहे , अमित पल को , प्रयागराज विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है |
13. प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र को निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं |
14. आगरा की पूर्व डीएम , मानु चंद्र गोस्वामी को प्रभारी राहत आयुक्त और प्रभारी चकबंदी आयुक्त और विशेष सचिव राजस्व की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं |
15. मैनपुरी की पूर्व डीएम , अविनाश कृष्ण सिंह को प्रभारी महानिर्देशक प्राविधिक शिक्षा बनाया गया |
16. आईएएस नवीन कुमार जीएस को सिंचाई विभाग बनाया गया हैं |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें