Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Champions Trophy: BCCI के सामने PCB फिर पस्त, PoK से नहीं निकलेगी यात्रा

क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) की ताकत दिखी है। बीसीसीआई के सामने एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पस्त हो गया है। बीसीसीआई के दखल के बाद अब आईसीसी ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के टूर कार्यक्रम में बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान का नापाक खेल अब खत्म हो गया है।

- Advertisement -

 

दरअसल, पाकिस्तान ने चैंपियन्स ट्रॉफी के बहाने भारत के साथ नापाक खेल खेला था। पाकिस्तान की कोशिश थी कि वो ट्रॉफी टूर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में ले जाए और इसके जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन करे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत इसकी शिकायत आईसीसी से की और साफ कहा कि ऐसा होना नहीं चाहिए। अब बीसीसीआई की ताकत क्या है, सभी जानते हैं।

 

 

नया कार्यक्रम जारी 

ऐसे में बीसीसीआई के लिखते ही तुरंत आईसीसी ने इस टूर में संशोधन करते हुए नया कार्यक्रम जारी किया है। इसमें पीओके शामिल नहीं है। मतलब यह कि अब ट्रॉफी टूर कराची, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और खईबर पखतुनवा क्षेत्र से गुजरेगी। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब समझ आ गया होगा कि बीसीसीआई से टकराने का नतीजा क्या होता है।

 

 

यह है संशोधित टूर कार्यक्रम

टूर कार्यक्रम की बात करें तो यह इस्लामाबाद से शुरू होगी और 17 नवंबर को तक्षशिला और खानपुर, 18 नवंबर को एबोटाबाद, 19 नवंबर को मुरी, 20 नवंबर को नाथिया गली और 22 से 25 नवंबर को कराची जाकर संपन्न होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें