Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

टेस्ट रैंकिंग में हिटमैन रोहित शर्मा का जलवा, शीर्ष पांच में लौटे, विराट जानिए किस पोजिशन पर हैं

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त उछाल ली है। वे शीर्ष पांच में पहुंच गई हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की तरफ से जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में हिटमैन ने शीर्ष पांच मे वापसी की है। वहीं, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को भी फायदा हुआ है।

- Advertisement -

भारत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन किया था। दोनों जबरदस्त फॉर्म में थे। युवा बल्लेबाज ने इस सीरीज में दो शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से  712 रन बनाए थे। वहीं, भारतीय कप्तान ने भी दो शतक लगाकर 400 रन बनाए थे। हालांकि, विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेले थे।

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 751 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल अब 740 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर हैं। उन्हें भी एक स्थान का फायदा हुआ है। विराट कोहली अब नंबर 7 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 737 की है। उन्हें भी एक स्थान का उछाल मिला है। यानी भारतीय टीम के इन सभी खिलाड़ियों को बिना टेस्ट खेले ही फायदा मिला है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें