Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘बंटोगे तो कुटोगे’: राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी में किसानों को किया एकजुट, सरकार पर बोला तीखा हमला !

लखीमपुर खीरी: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में आयोजित किसान महापंचायत में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “पहले अगर दिक्कतें आती थीं तो उनका समाधान भी होता था, लेकिन आज समस्याएं हैं, लेकिन समाधान नहीं है।” टिकैत ने सरकार पर किसानों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया और कहा कि जो सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे देशद्रोही, खलिस्तानी और पाकिस्तानी कहा जा रहा है।

- Advertisement -

महापंचायत में राकेश टिकैत ने खाद संकट, बिजली के निजीकरण और किसानों की समस्याओं पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “देश को बेचने की बड़ी तैयारी चल रही है, और अगर यही हाल रहा तो साप्ताहिक बाजार भी बंद हो जाएगा।” उन्होंने आगरा का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां बिजली प्राइवेट सेक्टर के हाथ में है और किसानों पर लाखों रुपये का बकाया है।

संभल हिंसा पर टिप्पणी करते हुए टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को एकजुट नहीं होने देना चाहती और जानबूझकर हिंसा भड़काने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा, “जब तक विपक्ष लाठी नहीं उठाएगा, तब तक कुछ नहीं होगा।” टिकैत ने किसानों से अपील की कि उन्हें फिर से एकजुट होने की आवश्यकता है और उन्होंने नारा दिया, “बंटोगे तो कुटोगे।”

महापंचायत में राकेश टिकैत ने किसानों को सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की और बताया कि किसान संयुक्त मोर्चा बना हुआ है, जिसमें सभी किसान संगठन जुड़कर अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं।

Also Read: अखिलेश यादव ने उपचुनाव में भाजपा की चुनावी रणनीति पर उठाए सवाल, कहा- प्रशासन ने ज्यादा किया काम

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें