Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सड़क किनारे गाड़ी पार्क किए तो भरना होगा शुल्क, जानिए यूपी की नई पार्किंग पॉलिसी

उत्तर प्रदेश में यदि आपने रात में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की तो आपको अब भरनी पड़ेगी फीस। इसके लिए नगर विकास विभाग रात्रिकालीन पार्किंग की व्यस्था लागू करने जा रहा है। नगर निगम कि नई रात्रिकालीन पार्किंग योजना के अंतर्गत सार्वजनिक सड़कों और स्थानों पर रात में पार्किंग करने के लिए फीस ली जाएगी।

- Advertisement -

यदि आप गाड़ी रात भर के लिए खड़ी करते हैं तो आपको 100 रुपए देने होंगे। हफ़्ते भर के लिए 300 रुपए, महीने भर के लिए 1000 रुपए और साल भर के लिए 10000 रुपए देना होगा। इतना ही नहीं यदि कोई बिना परमिट के गाड़ी खड़ा करता है तो उससे 3 गुना ज्यादा शुल्क वसूला जाएगा।

फिलहाल, इस प्रस्ताव को लेकर संबंधित विभाग,आपत्ति और निस्तारण के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है । कैबिनेट में मंज़ूरी मिलने के बाद नगर निगम की यह योजना उत्तर प्रदेश में लागू कर दी जाएगी।

निर्धारित किए गए पार्किंग शुल्क

हर शहर कि आबादी के हिसाब से शुल्क निर्धारित किया जाएगा।10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में दो पहिया वाहन का 855 रुपए और चार पहिया वाहन का 1800 रुपए का एक महीने का पास बनेगा। अगर आप अपना 2 पहिया वाहन 2 घंटे के लिए खड़ा करते है तो आपको 15 रुपए और यदि आप अपना 4 पहिया वाहन 2 घंटे के लिए खड़ा करते है तो आपको 30 रुपए का शुल्क भरना होगा वहीं, एक घंटे कि पार्किंग के लिए आपको इसका आधा शुल्क भरना होगा।

10 लाख से कम आबादी वाले शहर में आपको आपने 2 पहिया वाहन के लिये 600 रुपए और 4 पहिया वाहन के लिये 1200 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं,2 घंटे वाहन को पार्क करने के लिए 10 रुपए और 20रुपए का शुल्क चुकाना होगा। आपको बता दें कि रात्रिकालीन पार्किंग की अवधि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक की होगी ।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें