Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IIFA 2025: करण जौहर ने खुद को बताया ‘बॉलीवुड का बादशाह’, कार्तिक आर्यन ने दिया करारा जवाब

IIFA 2025: IIFA 2025 का धमाकेदार आगाज होने वाला है, और इस बार बॉलीवुड के दो चर्चित चेहरे – करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्टिंग की कमान संभाल रहे हैं। जयपुर में आयोजित इस इवेंट की रिहर्सल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करण जौहर खुद को ‘बॉलीवुड का बादशाह’ कहते नजर आ रहे हैं, लेकिन कार्तिक आर्यन ने उनके इस बयान पर मजाकिया अंदाज में करारा जवाब दिया।

- Advertisement -

करण बोले- ‘मैं हूं बॉलीवुड का बादशाह’

वीडियो में करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच जबरदस्त मजाकिया नोकझोंक देखने को मिली। करण ने कार्तिक से कहा, “कार्तिक, रॉयल्टी का भी कुछ मतलब होता है। बॉलीवुड का बादशाह मैं हूं, तुम नहीं।” इस पर कार्तिक ने भी झट से जवाब देते हुए कहा, “अगर आप बादशाह हो, तो मैं इंडियन सिनेमा का राजकुमार हूं।”

करण जौहर ने कार्तिक के इस जवाब पर हैरानी जताई और मजाक में कहा, “हे भगवान, तुम और रॉयल्टी? असली रॉयल्टी तो मैं हूं।” दोनों की यह मस्तीभरी बातचीत फैंस को खूब पसंद आ रही है।

‘करण भेज दिया, बस जौहर बाकी है!’

बातचीत के दौरान कार्तिक ने करण जौहर के बदले हुए लुक को लेकर भी मजाक किया। उन्होंने करण के घटे वजन पर चुटकी लेते हुए कहा, “आप इतने पतले कैसे हो गए? ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने करण भेज दिया है, और अब बस जौहर ही बाकी है।” इस पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।

IIFA 2025 में सितारों की चमक

IIFA 2025 के लिए शाहरुख खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर सहित कई बड़े सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं। इस बार इवेंट में ग्रैंड परफॉर्मेंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के दिग्गजों के बीच दिलचस्प बातचीत भी देखने को मिलेगी।

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आएंगे। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा* होगी, जिसमें एक इंटेंस लव स्टोरी दिखाई जाएगी। फिल्म का पहला लुक 15 फरवरी को रिलीज हुआ था, जिसमें कार्तिक एक म्यूजिक इवेंट में गिटार बजाते और सिगरेट पीते नजर आए थे। फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

IIFA 2025 में करण जौहर और कार्तिक आर्यन की यह मजेदार केमिस्ट्री देखना दिलचस्प होगा। ऐसे में फैंस बेसब्री से इस ग्रैंड इवेंट का इंतजार कर रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें