Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ही बारिश, 18 राज्यों में अभी भी अलर्ट

पहाड़ से लेकर मैदान तक इस समय आफत की बारिश लगातार जारी है। गुजरात से लेकर बंगाल तक चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन से रास्ते बंद हैं। यहां कई जिलों में अचानक से बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है। उधर, मौसम विभाग ने यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 18 राज्यों में भारी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिन से जारी बारिश के बीच हालात बिगड़ने लगे है। 11 जिलों के 36 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश जनित हादसों में अलग-अलग जगह 17 लोगों की माैत हो गई। सबसे भयावह स्थिति आगरा, मथुरा, झांसी और जालौन की है। लखीमपुर खीरी में हाईवे पर पानी के तेज बहाव में दिल्ली से गौरीफंटा जा रही रोडवेज बस बहते-बहते बची। वह रोड और गड्ढे के बीच फंस गई। बस में सवार 25 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।

जम्मू-कश्मीर के कटड़ा में त्रिकुटा पर्वत पर दिनभर धुंध रहने से मां वैष्णो देवी के लिए हेलिकॉप्टर भी उड़ान नहीं भर सके। इससे श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ा। शिमला में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। खराब मौसम और भूस्खलन के चलते राज्य में 117 सड़कें बंद रहीं। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में वर्षा जनित अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें