Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Important Decisions In The Union Cabinet Meeting: 85 नए केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी, दिल्ली मेट्रो के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मिली स्वीकृति !

Important Decisions In The Union Cabinet Meeting: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि सरकार ने देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। ये विद्यालय उन जिलों में खोले जाएंगे जहां अभी तक नवोदय विद्यालय योजना लागू नहीं की गई है।

- Advertisement -

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस फैसले से 82,000 से अधिक छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। वर्तमान में 1256 केंद्रीय विद्यालय देशभर में कार्यरत हैं, जिनमें तीन विदेशों में भी स्थित हैं – मॉस्को, काठमांडू और तेहरान। इन विद्यालयों में कुल 13.56 लाख छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी। यह कॉरिडोर 26.46 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 21 स्टेशन होंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कॉरिडोर के निर्माण से दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी, जिससे यात्रा में आसानी होगी।

मंत्री ने बताया कि दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के तहत अब तक 745 किलोमीटर मेट्रो लाइन का कार्य 2014 से 2024 तक पूरा हुआ है। अब चौथे चरण में कुल छह कॉरिडोर बनाने की योजना है, जिसमें से पांच पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं। बता दे, इन फैसलों से शिक्षा और परिवहन क्षेत्र में बड़ी राहत मिल सकती है, और लाखों लोगों को नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

Also Read: Hamas Israel War: गाजा में थम सकता है मौत का तांडव, हमास ने इजरायल संग संघर्ष विराम वार्ता का किया दावा !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें