Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बेंगलुरु में आरएसएस की अहम बैठक, बिहार और बंगाल चुनाव पर होगी चर्चा

आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक 21 से 23 मार्च तक बेंगलुरु में आयोजित होगी, जिसमें संघ के सभी प्रमुख पदाधिकारी और सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस बैठक में आगामी चुनावों की रणनीति, संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम और विशेष रूप से बिहार और बंगाल के चुनावों पर चर्चा की जाएगी।

- Advertisement -

इस बैठक में लगभग 1500 से 1600 संघ पदाधिकारी और 32 सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें विश्व हिंदू परिषद, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, और भारतीय जनता पार्टी जैसे प्रमुख संगठन भी शामिल हैं। बैठक में संघ के अगले वर्ष के कार्यक्रमों और 2025 से 2026 तक चलने वाले शताब्दी वर्ष के आयोजन की योजना पर विचार होगा।

बिहार चुनाव को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बिहार दौरे को भी अहम माना जा रहा है, जिससे इस बैठक में चुनावी रणनीतियों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में भाजपा के नए अध्यक्ष के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है, यदि पार्टी अपनी अध्यक्षीय चुनाव प्रक्रिया 20 मार्च तक पूरी कर लेती है।

आरएसएस की इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के सर्वोच्च पदाधिकारी, जैसे सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, सह सरकार्यवाह और अन्य प्रमुख सदस्य भी शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति से संघ की आगामी योजनाओं और कार्यों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें