Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Improvement In India-China Relations: भारत-चीन संबंधों में हो रहा सुधार, LAC पर शांति बहाली को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया बयान !

Improvement In India-China Relations: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज लोकसभा में भारत-चीन संबंधों और सीमा विवाद पर अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति की बहाली के प्रयास जारी हैं और दोनों देशों के बीच कूटनीतिक प्रयासों से एलएसी (लाइनों ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर स्थितियां सुधरी हैं। विदेश मंत्री ने विश्वास जताया कि दोनों पक्ष एलएसी पर हालात को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दोनों देशों के बीच सहमति से ही सभी मसलों का समाधान होगा।

- Advertisement -

एस जयशंकर ने कहा कि सीमा पर शांति सुनिश्चित होने के बाद ही भारत ने चीन से बातचीत की और इस प्रक्रिया में भारतीय सेना का अहम योगदान है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी पक्ष यथास्थिति में एकतरफा बदलाव नहीं करेगा और दोनों देशों के बीच पुराने समझौतों का पालन किया जाएगा।

विदेश मंत्री ने 1962 के युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा कि सीमा पर शांति के बिना भारत-चीन संबंध सामान्य नहीं हो सकते। इसके अलावा, एस जयशंकर ने गलवान घाटी में चीन के साथ हुई झड़प का भी जिक्र किया और कहा कि उस समय पैट्रोलिंग बंद थी।

उन्होंने भारत और चीन के बीच हाल ही में हुई मुलाकातों का भी हवाला दिया और बताया कि पूर्वी लद्दाख में डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एस जयशंकर ने सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए गए रोड और टनल की चर्चा करते हुए यह स्पष्ट किया कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें