Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

छतरपुर में पुजारी ने 6 फीट गहरे गड्‌ढे में ली समाधि, सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप !

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur district of Madhya Pradesh) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छतरपुर जिले में एक मंदिर के पुजारी ने 6 फुट गहरे गड्ढे में समाधि ले ली है। इसके बाद पुजारी (बाबा नारायण दास) ने खुद गड्ढे में लेटकर ग्रामीणों को ऊपर से मिट्‌टी डालने के लिए कह दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि, ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना करते हुए गड्ढे पर लोहे की प्लेटें रख दीं, फिर पुजारी बाबा के ऊपर 2 फीट तक मिट्‌टी डाल दी और साथ में 5 मटके तक रख दिए।

- Advertisement -

प्रशासन (Administration) को इस बात की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे दल ने पुजारी को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस की मदद से बाबा को गड्ढे से बाहर निकलवाया गया। पुलिस प्रशासन ने जब गड्ढे से मिट्टी हटाई तो अंदर पुजारी लेटे हुए मिले। साथ ही उनके सिर के पास एक दीपक भी जल रहा था। यह देखते ही लोग दंग रह गए। आनन-फानन में पुजारी बाबा को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां अब उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुजारी बाबा ने ग्रामीणों से कहा था कि, 29 तारीख को मैं समाधि से आवाज दूंगा, तब मुझे बाहर निकाल लेना। इस मामले में बाबा नारायण दास का कहना है कि, यह मंदिर सरकारी जमीन पर बना हुआ है, लेकिन कुछ लोग मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। मैंने मंदिर की जमीन बचाने के लिए कई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझे मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें