Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ के कुड़ियाघाट में परिजनों ने नवजात को नदी में फेका, चार बच्चों ने बचाई जान !

राजधानी लखनऊ के कुड़ियाघाट से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के कुड़ियाघाट स्थित गोमती नदी में स्कूटी से आये कुछ लोग नदी में नवजात को फेक कर चले गए। वहां मौजूद चार बच्चों को लगा कि कोई खिलौना या सामान फेका गया है। जिसकी वजह से चारों बच्चों ने नदी में छलांग लगा दी। लेकिन नदी से जो निकला उसने इन बच्चों को भी हिला दिया। यह कोई खिलौना नहीं बल्कि बच्चा था, वो भी जिन्दा।

- Advertisement -

बच्चों ने खिलौना समझ कर लगाई छलांग।

दरअसल कुड़ियाघाट पर चार बच्चे रोजाना की तरह खेल रहे थे। ये बच्चे कुड़ियाघाट के पास के ही झोपड़बस्ती के थे। बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे कुछ लोग स्कूटी आये और कुछ नदी में फेक कर चले गए। पास खेल रहे बच्चों को लगा कि कोई खिलौना या सामान फेका गया है। जिसकी वजह से बच्चों ने दौड़कर गोमती नदी में छलांग लगा दी। नदी में बच्चों को मिला उसने उन्हें झकझोर कर रख दिया। वह कोई खिलौना नहीं बल्कि नवजात बच्चा था। जिन्दा बच्चा, जिसे उनके माता-पिता ने उसके जन्म लेते ही मरने के लिए नदी में फेक दिया था। फिलहाल बच्चा मातृ-शिशु रेफरल अस्पताल में भर्ती है।

लखनऊ के कुड़ियाघाट के पास के बच्चों ने बचाई नवजात की जान।

नवजात को बचाने वाले बच्चों की उम्र महज 10 से 12 साल है। इनके नाम है, तौफीक, हसीब, अहसान और गुफरान। तौफीक ने बताया कि हम खेल रहे थे तभी स्कूटी पर सवार तीन लोग आये। जिसमें से एक ने मास्क लगा रखा था। उसने नदी में कुछ फेका और फिर तेजी से भाग गए। तौफीक ने बच्चे को नदी से निकाल कर अपने पिता वारिस को दिया। वारिस ने नवजात को अपनी निसंतान बहन को दे दिया। पास में ही कैंटीन चलाने वाले ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने चाइल्डलाइन को बुलाकर बच्चा उनको सौप दिया।

चाइल्डलाइन के निर्देशक ने बताया कि बच्चा समय से पूर्व जन्मा हुआ लग रहा है। नवजात बच्चे को मातृ-शिशु रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये बच्चे को फेकने वाले का पता लगाया जा रहा है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें