Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एलडीए के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी पर बड़ी कार्रवाई, बेनामी संपत्ति हुई अटैच

यूपी से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। दूसरे की प्रॉपर्टी सीज़ करने वाले एलडीए वीसी की ख़ुद की प्रॉपर्टी अचैट की गई है। जी हां, लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की है। त्रिपाठी की एक बेनामी संपत्ति विभाग ने अटैच कर ली है। जिस प्रॉपर्टी को विभाग ने अटैच किया है, उस निर्माण कार्य पर इंद्रमणि त्रिपाठी अब तक करीब एक करोड़ रुपये खर्च कर चुके थे। इस प्रॉपर्टी की बेनामीदार मीरा पांडेय नाम की महिला है। बताया जा रहा है कि मीरा इंद्रमणि की सास हैं।

- Advertisement -

 

आयकर विभाग ने जो संपत्ति अटैच की है, वह जियामऊ के विक्रमादित्य वार्ड अंतर्गत सृजन विहार कॉलोनी की एक संपत्ति से है। 3,680 वर्ग फुट की यह संपत्ति 23 अप्रैल 2016 को मीरा पांडेय के नाम से 82 लाख रुपये में खरीदी गई थी। आयकर विभाग का आरोप है कि मीरा पांडेय की वर्ष 2015-16 में कुल आय 7.30 लाख रुपये थी और इस संपत्ति पर ढाई मंजिल के आवासीय निर्माण में एक करोड़ पांच लाख रुपये खर्च किया गया है।

 

दामाद के बचाव में आई सास

इससे  पहले न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ में याची मीरा पांडेय की ओर से राज्य सरकार के वर्तमान में मुख्य स्थायी अधिवक्ता अभिनव नारायण त्रिवेदी ने बतौर निजी अधिवक्ता याचिका दाखिल की। इसमें बताया गया कि आयकर विभाग ने मीरा पांडेय द्वारा ली गई संपत्ति का लाभार्थी उनके दामाद इंद्रमणि त्रिपाठी को बताते हुए नोटिस और आदेश जारी किया है।

 

याचिका में आदेश को निरस्त करने की मांग हुई थी

याची के ओर से उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता जेएन माथुर व अभिनव एन त्रिवेदी ने 5 जनवरी 2023 को जारी नोटिस व प्रोविजनल अटैचमेंट के आदेश को चुनौती दी। याचिका में कहा गया है कि आयकर विभाग की ओर से जारी नोटिस और आदेश नियम विरुद्ध हैं। विभाग ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर इसे जारी किया है। उन्होंने उक्त नोटिस व प्रोविजनल आदेश को निरस्त करने की मांग की।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें