Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महिला IAS की ब्लैकमनी तलाश रहा है आयकर विभाग, CBI और ED ने कसा शिकंजा !

समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान बहुचर्चित घोटाले में आरोपी महिला IAS की बेनामी संपत्तियों पर CBI और आयकर विभाग शिकंजा कसने में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग ने लखनऊ के सफायर बिल्डर की संपत्तियों के बारे में लखनऊ विकास प्राधिकरण से जानकारी मांगी है। आयकर विभाग को शक है कि, सफायर बिल्डर के पास अफसर ने घोटाले से अर्जित ब्लैकमनी निवेश की है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि होनी बाकी है।

- Advertisement -

 

 

जानकारी के मुताबिक, विभाग को संदेह है कि सफायर बिल्डर के पास अफसर ने घोटाले से कमाया काला धन निवेश किया है। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय भी इसकी जांच में जुटी हुई है। इस मामले में आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी एलडीए से बिल्डर को मौजूद संपत्तियों की जानकारी देने को कहा गया है। आपको बता दें कि, सफाया बिल्डर की सुल्तानपुर रोड में आवासीय कॉलोनी है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अभी तक बिल्डर की सुल्तानपुर रोड स्थित रिहायशी कॉलोनी के बारे में सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई हैं। आयकर विभाग ने इस बेशकीमती संपत्ति की खरीद-फरोख्त, निवेशकों, रजिस्ट्री आदि से संबंधित सूचनाएं बीते जनवरी माह में मांगी थी। वहीं एलडीए इस संपत्ति को सील कर चुका है। आयकर विभाग एलडीए को दोबारा पत्र भेजकर तत्काल जानकारी मुहैया कराने का आग्रह किया है। इसके बाद इसमें निवेश करने वालों की गहन जांच-पड़ताल की जाएगी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें