Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

रोहित शर्मा पर भड़के फैंस, बोले- शर्मा जी को हटाओ, बुमराह को लाओ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भारत हारने की कगार पर है। दूसरी पारी में भी भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही। सबसे अधिक गुस्सा फैंस का रोहित शर्मा पर टूट पड़ा है। रोहित शर्मा दोनों पारियों में बल्ले से कोई योगदान नहीं दे पाए हैं। कप्तानी भी उन्होंने कुछ खास नहींं की है। पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी से भी दिल जीता था और भारत को भी जीत दिलाई थी। ऐसे में फैंस मांग कर रहे हैं कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर जसप्रीत बुमराह को वापस लाया जाए।

- Advertisement -

 

दरअसल, रोहित शर्मा पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह पर बुमराह ने कप्तानी की और जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह की कप्तानी बुमराह ने की उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। रोहित शर्मा के लौटने के बाद माना जा रहा था कि बल्लेबाजी मजबूत होगी लेकिन उनका बल्ला खामोश पड़ा है।

उधर, विराट कोहली भी दोनों पारियों में फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें भी हटाने की मांग उठने लगी है। कई फैंस कह रहे हैं कि अगर रोहित ओपनर हैं तो फिर ओपनिंग ही करें. नीचे आकर अपना विकेट बार-बार गंवाना कहां तक उचित है। क्या रोहित शर्मा अब कप्तानी भी भूल गए हैं। वहीं, ट्रैविस हेड के सामने भारतीय गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन भी बता रहा है कि अब ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में मजबूत वापसी कर चुकी है और उसे आगे हराना आसान नहीं होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें