Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

T20 World Cup: सेमीफाइनल में कल इंग्लैंड से भिड़ंत, विराट की फॉर्म भारत के लिए चिंता, क्या जायसवाल लौटेंगे टीम में

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला इंग्लैंड से है। भारतीय टीम अभी तक अपने सारे मैच जीतकर यहां तक पहुंची है लेकिन विराट कोहली का फॉर्म अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है। मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक वह सिर्फ 66 रन बना पाए हैं। विराट के फॉर्म में नहीं होने से रोहित शर्मा पर अतिरिक्त दबाव बन रहा है। आप सबको मालूम है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं। जबकि ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल का चयन हुआ था लेकिन टीम ने विराट पर भरोसा जताया। इस कारण से युवा यशस्वी को अभी तक प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। अब सवाल ये है कि क्या सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में जहां एक हार आपको बाहर कर देगी, वहां भी टीम का भरोसा विराट पर ही होगा या फिर टीम यशस्वी को वापस लाएगी।

- Advertisement -

क्रिकेट एक्स्पर्ट्स का मानना है कि टीम चूंकि लगातार जीत रही है और विराट ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी फॉर्म में लौट सकते हैं, ऐसे में टीम उनके साथ ही जाएगी। यशस्वी को शायद पूरे वर्ल्ड कप में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका अब नहीं मिल पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट की जगह पर नंबर 3 पर खेल रहे ऋषभ पंत अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में यशस्वी को लाने के बाद पूरी टीम का संतुलन बिखर जाएगा। विराट को 3 नंबर पर भेजना पड़ेगा। ऐसे में फिर ऋषभ 4 पर जाएंगे। वहां अगर ऋषभ नहीं चले तो फिर दिक्कत हो जाएगी। विराट के बिना भारतीय टीम उतरना भी नहीं चाहती है। ऐसे में विराट ही सलामी बल्लेबाजी करेंगे। टीम को उम्मीद है कि बड़े मैचों में विराट अपना फॉर्म वापिस पा लेंगे।

सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें