Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

263 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी, गिल- पंत चमके, न्यूजीलैंड पर 28 रन की बढ़त

दो टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचने के लिए किसी भी कीमत पर तीसरा टेस्ट जीतना होगा। टीम इंडिया की पहली पारी खत्म हो चुकी है। टीम इंडिया ने पहली पारी में न्यूजीलैंड पर सिर्फ 28 रन की बढ़त ली है। ऐसे में रोहित सेना की कोशिश होगी कि न्यूजीलैंड की टीम को सस्ते में आउट कर इस मैच को जीता जाए। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम आज तक कभी भी भारत को उसके घरेलू पिच पर किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है। उधर, न्यूजीलैंड के पास इस बार क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है। अगर न्यूजीलैंड की टीम 250 रन से अधिक का स्कोर कर लेती है तो फिर भारत के लिए मुश्किल हो जाएगी।

- Advertisement -

 

बता दें कि अभी यह टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। न्यूजीलैंड की बैटिंग भी शुरू हो गई है। भारत की तरफ से सबसे अधिक रन शुभमन गिल ने 90 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत ने भी तेजतर्रार 60 रन की पारी खेली। अंत में आए वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन भारत को कम से कम 100 रन का लीड चाहिए था लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 28 रन की बढ़त बना पाई। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम अगर 250 या उससे अधिक स्कोर कर देती है तो फिर टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट मैच जीत पाना या बचा पाना संभव नहीं होगा।

 

 

अगर ऐसा हुआ तो हार जाएगी टीम इंडिया

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में भारत निश्चित रूप से यही चाहेगा कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 200 रन से कम स्कोर पर रोक दें. अगर ऐसा करने में भारत सफल रहा तो शायद यह टेस्ट मैच वह जीत जाए लेकिन अगर न्यूजीलैंड की टीम ने 250 से अधिक का स्कोर दिया तो फिर टीम इंडिया मुश्किल में फंस जाएगी। इसके पीछे वजह यह भी है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली बिल्कुल ही आउट ऑफ फॉर्म हैं और ऐसे में टीम इंडिया के लिए 250 से अधिक स्कोर चेस कर पाना आसान नहीं होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें