Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IND vs NZ: भारत का सबसे बड़ा मैच आज, 2019 का लेना है बदला, टॉस भी होगा अहम, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत और न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला के मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं। भारत के लिहाज से ये सबसे बड़ा मैच है। वर्ल्ड कप में अभी सिर्फ यही दो टीमें हैं जिनका विजयरथ लगातार आगे बढ़ रहा है। ये दोनों टीमें अपना कोई भी मैच हारी नहीं हैं। भारत को 2019 का बदला भी लेना है। 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने ही भारत को हराकर करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ा था। ऐसे में आज रोहित सेना हिसाब बराबर करना चाहेगी। इस मैच में टॉस भी काफी अहम साबित होना है। टॉस जीतने वाली टीम आखिर क्या विकल्प चुनेगी और किन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार, चलिए जानते हैं सबकुछ।

- Advertisement -

 

भारत और न्यूजीलैंड के मैच में कप्तानों के सामने बड़ा सवाल होगा कि टॉस जीतने के बाद क्या करें। धर्मशाला के स्टेडियम की परिस्थितियों को देखते हुए यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। धर्मशाला में काफी ओस गिर रही है और इसी वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। ओस की वजह से गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है। खुद द्रविड़ ने भी माना है कि यहां ओस की भूमिका बाद में काफी अहम होगी और ये बल्लेबाजों के लिए बाद में फायदेमंद होगा।

 

वहीं खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नजरें एक बार फिर होंगी। सलामी जोड़ी के रूप में शुभमन पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव को लाती है या फिर ईशान किशन को। अगर टीम अतिरिक्त गेंदबाज के लिए जाएगी तो मोहम्मद शमी एक अच्छे विकल्प हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोहम्मद शमी को आज मौका मिलेगा।

 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड- केन विलियमसन ( कप्तान), टॉम लाथम, विल यंग, मार्क चैपमेन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशरम, मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्र, डिवॉन कॉन्वे, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें