Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ में 29 जनवरी को टी-20 मैच: 499 से 20 हजार तक के टिकट, यहां से करें बुकिंग

लखनऊ वासियों के लिए खुशखबरी। भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए टिकटों की ऑफलाइन ब्रिकी शुरू हो गई है। लखनऊ में 29 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच यहां इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। 29 जनवरी को खेला जाने वाला यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। चलिए आपको बताते हैं कि कहां से और कितने रुपये में आप टिकट पा सकते हैं।

- Advertisement -

 

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए टिकट की कीमत 499 रुपये से शुरू होकर 20 हज़ार रुपये तक है। सबसे सस्ती टिकट 499 रुपये की है जो ईस्ट अपर ब्लॉक-4 और वेस्ट अपर ब्लॉक-10 के लिए रखी गई है। वहीं, 20 हज़ार रुपये की टिकट साउथ कॉरपोरेट बॉक्स के लिए रखी गई है।

 

पिछली बार की तरह इस बार भी टिकटों पर बारकोड रहेगा । टिकटों के साथ की गई किसी भी छेड़छाड़ से स्टेडियम में प्रवेश पाने में मुश्किल होगी।

 

कैसे करे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 
लखनऊ में होने वाले मास्टर कार्ड सीरीज के दूसरे टी-20 मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पिछले हफ्ते से ही शुरू हो गई है। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा पेटीएम इनसाइडर (Paytm Insider) और बुक माइ शो (BookMyShow) पर उपलब्ध है।

 

पहला टी 20 रांची में खेला जाएगा

27 जनवरी को रांची में पहला टी20 खेला जाएगा। 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 खेला जाएगा। इस सीरीज का अंतिम मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें