Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी 20 आज, बदले समय पर होगा मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी 20 मैच आज यानी रविवार को खेला जाएगा। यह मैच बदले समय पर खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे निकल चुका है। पहला टी 20 मैच भारत ने 61 रन से जीता था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के इरादे से उतरेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम टी 20 वर्ल्ड कप में हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

- Advertisement -

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक टी20 मुकाबले की बात करें तो 28 मैच खेले हैं। इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 16 और दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। प्रोटियाज के मैदान पर आज का मैच होने वाला है।

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच रात 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी रात 7 बजे होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है। आप इसे जीओ सिनेमा पर भी देख सकते हैं।

 

भारतीय टीम इस प्रकार है

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह , जितेश शर्मा।

दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार है

रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एन पीटर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, मिहलाली मपोंगवाना, पैट्रिक क्रूगर।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें