Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IND vs SA 3rd T20: क्या दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त बना पाएगी टीम इंडिया, जानें क्या है कमजोर कड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी 20 मैच आज यानी बुधवार को खेला जाएगा। सेंचुरियन की तेज और उछाल भरी पिच पर भारतीय टीम के लिए बढ़त बनाने की कड़ी चुनौती है। चार मैचों की इस सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं। पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे। ऐसे में इस मैच में सूर्यकुमार अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका भी यह मैच जीतकर बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। चलिए अब बात करते हैं टीम इंडिया की कमजोरी की।

- Advertisement -

 

टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बल्लेबाजी बनी हुई है। खासकर ओपनर अभिषेक शर्मा का आउट ऑफ फॉर्म होना टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है। अभी तक दोनों मैच में वे फ्लॉप रहे हैं। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी शांत है। कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। इसके अलावा जिस पिच पर मैच है, वहां हार्दिक पांड्या के अलावा कोई और भारतीय खिलाड़ी अभी तक नहीं खेला है।

 

अभिषेक शर्मा को उठानी होगी जिम्मेदारी

ऐसे में देखा जाए तो कहीं न कहीं इस मैच में ओपनर अभिषेक शर्मा को संजू सैमसन के साथ एक शानदार शुरुआत देनी होगी। उसके बाद सूर्यकुमार यादव को भी अपना फॉर्म वापिस पाना होगा। हार्दिक पांड्या को भी तेज खेलना होगा। पिछले मैच में वे काफी स्लो खेले थे जिसकी बहुत आलोचना हुई थी। रिंकू सिंह को मिडिल ऑर्डर में बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।

 

अर्शदीप और आवेश को पाना होगा फॉर्म

गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाजों को खासकर अर्शदीप सिंह को अपनी लय प्राप्त करनी होगी। आवेश खान ने भी दूसरे मैच में निराश किया था। उन्हें भी अब सधी गेंदबाजी करनी होगी। हालांकि स्पिनर्स ने प्रभावित किया है। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने अच्छी गेंदबाजी की है। ऐसे में भारत को भरोसा है कि स्पिनर्स का जादू चल गया तो भारत बढ़त बना लेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें