Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

केपटाउन टेस्ट आज से: 31 सालों में मिली चार हार, अजहर से विराट तक जीतने में हुए नाकाम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (तीन जनवरी) से केपटाउन में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट पारी और 32 रन से अपने नाम किया था। भारत के लिए सीरीज में वापसी करना आसान नहीं है। दूसरा केपटाउन में होगा और यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब है। 31 सालों में अब तक न्यूलैंड्स ग्राउंड पर जीत नहीं मिली है।

- Advertisement -

मोहम्मद अजरुद्दीन की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम 1992 में केपटाउन में टेस्ट मैच खेली थी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। जोंटी रोड्स और ब्रायन मैकमिलन के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी को 370/9 के स्कोर पर घोषित कर दिया था। जवाब में भले ही मनोज प्रभाकर और सचिन तेंदुलकर ने अर्धशतक जमाए, लेकिन भारत 114 रन पीछे रह गया।

टीम इंडिया 276 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मजबूत बढ़त के लिए दक्षिण अफ्रीका के प्रयास को श्रीनाथ ने रोक दिया। उन्होंने 33 रन देकर चार विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 130 रन बनाए। भारत को 244 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन खेल में समय की कमी के कारण भारत दूसरी पारी में एक विकेट पर 29 रन तक ही पहुंच पाया और टेस्ट ड्रॉ हो गया। जवागल श्रीनाथ इस मैच में भारत के स्टार थे। उन्होंने मैच में छह विकेट लिए थे।

सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में दूसरी बार टीम इंडिया केपटाउन में खेलने उतरी। 1997 में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने अपनी पहली पारी को 529/7 के स्कोर पर घोषित किया। गैरी कर्स्टन (103) और ब्रायन मैकमिलन (नाबाद 103) ने शतकीय पारी खेली। जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद ने तीन-तीन विकेट लिए थे। भारत ने पहली पारी में 359 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने 169 और मोहम्मद अजहरुद्दीन 115 रन बनाए। दोनों ने 222 रन की साझेदारी की थी। दक्षिण अफ्रीका को 170 रन की बढ़त मिली और उसने दूसरी पारी में छह विकेट पर 256 रन बनाए। श्रीनाथ ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिए। भारत को जीत के लिए 427 रन का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया दूसरी पारी में 144 रन पर ही सिमट गई। भारत 282 रन से मैच हार गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें