Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

निर्णायक मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने सामने, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया !

भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच 3 मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में भारतीय टीम की नजरें बुधवार को होने वाले मैच को जीतकर श्रृंखला जीतने पर होगी। अंतिम मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

- Advertisement -

 

1-1 की बराबरी पर खड़ी है श्रृंखला

वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने टी-20 श्रृंखला में अबतक खेले 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। रांची में खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराकर श्रृंखला में 1-0 की शुरुआती बढ़त बना ली थी। इसके बाद 29 जनवरी को लखनऊ में खेले गए मैच में भारत ने वापसी की। भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेटों से हराकर श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।

भारतीय टीम में देखने को मिल सकते हैं बदलाव

पिछले दो मैचों में भारतीय टीम स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कमजोर दिखी। दोनों सलामी बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए। सूत्रों के मुताबिक टीम अंतिम मैच में पृथ्वी शॉ को मौका दे सकती है। ऐसी स्थिति में शुभमन गिल या ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है।

घरेलू मैदान पर पहली बार कप्तानी करेंगे हार्दिक

हार्दिक पांड्या के लिए 1 फरवरी को होने वाला मैच खास है। हार्दिक पहली बार अपने घरेलू दर्शकों के सामने टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। अपनी घरेलू जमीन पर यादगार प्रदर्शन करके हार्दिक टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें