Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा: 147 साल में पहली बार सबसे तेज 50, सबसे तेज 100

भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में पहली बार हुआ है कि टीम ने सबसे तेज फिफ्टी और सबसे तेज शतक लगाए हैं। 147 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार रोहित शर्मा की अगुवाई में आज भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के धागे खोल दिए। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ तीन ओवर में 50 रन पूरे कर दिए। भारतीय टीम ने टेस्ट में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। भारत ने  10.1 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा छुआ।

- Advertisement -

इस रिकॉर्ड से साथ ही भारतीय टीम ने अंग्रेजों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया। इसी साल जुलाई में इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन बनाए थे। भारत ने सिर्फ 3 ओवर में 51 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इस तरह से भारत पूरी दुनिया का पहला देश बन गया जिसने टेस्ट में सिर्फ 3 ओवर में 50 से अधिक रन बनाए।

इससे पहले के रिकॉर्ड भी देखिए

टेस्ट क्रिकेट में 

  • 3.0 – भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024
  • 4.2 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 2024
  • 4.2 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, बर्मिंघम, 2024
  • 4.3 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 1994
  • 4.6 – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002

यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड 

यशस्वी जायसवाल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में एक बार फिर नए रिकॉर्ड बना डाले। उन्होंने देश के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी जबकि सहवाग ने 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें