Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अश्विन ने 36वीं बार पारी में पांच विकेट लिए फिर रच दिया इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का आज तीसरा दिन है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 477 रन पर समाप्त हुई। फिलहाल इंग्लैंड की दूसरी पारी जारी है लेकिन लगातार उसके विकेट गिरते जा रहे हैं और वह यह मैच हारने की कगार पर है। इस मैच में भारतीय स्पिनर अश्विन ने एक और इतिहास रच दिया और फोक्स को आउट करते ही 36वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया।

- Advertisement -

तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। टीम भारत से अभी भी 156 रन पीछे है। इंग्लिश टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। लंच से ठीक पहले वाली गेंद पर अश्विन ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया।

इंग्लैंड को 92 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में अपने पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। बेयरस्टो एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलने की कोशिश की। यह उनका 100वां टेस्ट मैच था। उन्होंने 31 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन बनाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें