Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

टी20 में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए अर्शदीप सिंह, जानिए कैसे हुआ ये

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी 20 मैच जीत लिया है। इसके साथ ही 4 मैचों की सीरीज में भारत अब 2-1 से आगे निकल गया है। इस मैच में भारत ने कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी 20 में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए है। वहीं, भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है। इस मैच में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा भी चमक गए।

- Advertisement -

 

सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में मार्को यानसेन का विकेट चटकाकर भारत को जीत दिलाई। मार्को यानसेन बेहद ही खतरनाक फॉर्म में दिख रहे थे। 19वें ओवर में उन्होंने हार्दिक पांड्या की जमकर क्लास ली और 26 रन बना डाले थे। ऐसा लग रहा था कि वो अपनी टीम को जीत दिला देंगे लेकिन अर्शदीप सिंह ने उनका विकेट निकालकर भारत को जीत दिला दी।

 

बुमराह, भुवनेश्वर को अर्शदीप ने छोड़ा पीछे

इसके साथ ही अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए। अर्शदीप के नाम 92 विकेट हो गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया। तिलक वर्मा ने नाबाद 107 की पारी खेलकर टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक ठोका। इसके साथ ही भारतीय ओपनर अभिषेख शर्मा ने भी ताबतोड़ 50 रनों की पारी खेलकर बता दिया कि उनका फॉर्म लौट आया है।

 

सबसे अधिक बार 200+ रन बनाने का रिकॉर्ड

इस मैच के दौरान भारत ने एक साल में सबसे अधिक बार 200 रनों का आंकड़ा पार करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। वर्ष 2024 में भारत ने आठवीं बार यह स्कोर कायम किया। भारत ने पिछले साल टी20 में कुल सात बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में भारत ने अब अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें