Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

2026 टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का आगाज आज से, जिम्बॉम्बे में भी गाड़ेंगे झंडा

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (6 जुलाई) हरारे में खेला जाएगा । भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 4:30 बजे से शुरू होगा।। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में एक नए दौर की शुरुआत कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और अब एक युवा टीम मैदान में उतरने जा रही है।

- Advertisement -

भारतीय टीम सेलेक्टर्स के लिए भी यह समय चुनौतीपूर्ण है। खासकर प्लेइंग 11 को चुनने के लिए सेलेक्टर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। ओपनिंग में इस समय टीम इंडिया के पास कप्तान शुभन गिल का साथ देने के लिए 3 विकल्प है ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा। इसी तरह विकेटकीपिंग में भी संजू सैमसन,ध्रुव जुरेल और जीतेश शर्मा की तिकड़ी मौजूद है। हालांकि यहां एक राहत की बात ये है कि पहले दो मैचों में संजू नही खेलेंगे। साथ ही संभावना है की वाशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है।

इस सीरीज में सभी सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। इनमें हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। तो एक बात तो साफ है कि युवा कप्तान गिल के साथ युवा टीम यह महत्वपूर्ण सीरीज खेलने जा रही है।

ऋतुराज गायकवाड़ इस सीरीज के पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा कर सकते हैं। चौथे नंबर पर रियान पराग को मौका मिल सकता है, जो मध्यक्रम में टीम को स्थिरता देंगे।

टी20 क्रिकेट में अपनी आक्रामक फिनिशिंग के लिए जाने जाने वाले रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर खेलेंगे। वहीं, छठे नंबर पर जितेश शर्मा या ध्रुव जुरेल को उतारा जा सकता है, जिससे टीम को एक मजबूत फिनिश मिल सके।

गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजों में आवेश खान और खलील अहमद का खेलना तय माना जा रहा है। साथ ही, डेथ ओवरों के विशेषज्ञ मुकेश कुमार को भी तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है। जिम्बॉम्बे टीम से सिकंदर रजा भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा.

जिम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैम्पबेल, टेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्धा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें